सार
वनडे वर्ल्डकप 2023 का 19वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड की टीम श्रीलंका से 5 विकेट से हार गई है।
ODI World Cup 2023 NED vs SL. वनडे वर्ल्डकप 2023 का 19वां मैच नीदरलैंड बनाम के बीच खेला गया। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर्स में 262 रन बनाए हैं। श्रीलंका ने 48.2 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैच के हीरो समरविक्रमा रहे जिन्होंने 92 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा पथुम निसांका 54 और चरिथ असलंका ने 44 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। यह वनडे वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंका की पहली जीत रही।
NED vs SL: कैसी रही नीदरलैंड की बैटिंग
नीदरलैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बैटिंग की और 262 रनों पर टीम ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और ओपनर्स विक्रमजीत सिर्फ 4 रन बना सके। इसके बाद मैक्स ओ डाड 16 रन, कालिन 29 रन, बेस डी लीडे 6 रन और तेजा 9 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान एडवर्ड्स ने 16 रनों की पारी खेली। इसके बाद सातवें और 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए सिब्रांड ने 70 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। जबकि लोगन वान ने 59 रन बना दिए। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर नीदरलैंड की टीम ने श्रीलंका के सामने 262 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मदुशंका और कसन रजिथा ने 4-4 विकेट चटकाए।
NED vs SL: श्रीलंका को वर्ल्डकप में मिली पहली जीत
वनडे वर्ल्डकप 2023 में श्रीलंकाई टीम को पहली जीत की दरकार रही और टीम ने नीदरलैंड को हराकर जीत दर्ज कर ली है। इससे पहले यह टीम प्वाइंट टेबल पर सबसे नीचे चल रही है। श्रीलंका के बॉलर्स ने बढ़िया प्रदर्शन किया है और जीत के लिए बल्लेबाजों को दम लगाना होगा। श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 350 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मैच हार गई थी। उस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर रिजवान ने शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिला दी थी। नीदरलैंड की टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया है।
यह भी पढ़ें
AUS vs PAK: पहली ही गेंद पर पाकिस्तान का DRS दांव पड़ा उल्टा, गुस्साए ओपनर्स ने ठोंके शतक