सार
IND vs AUS 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फैंस ने वर्षों पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पूरे 5 दिनों तक भारी संख्या में मैदान पर फैंस मैच देखने पहुंचे।
MCG attendance in all 5 days IND vs AUS test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का चौथा मुकाबला मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच अब पांचवें दिन तक पहुंच गया है और यह मैच रोमांच की सभी हदों को पार कर गया है। भले ही भारतीय टीम अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मुकाबले में फ्लॉप हो गए हों, लेकिन यहां का माहौल दर्शकों ने बना दिया है और सारे रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है। यह अनोखा रिकॉर्ड किसी प्लेयर द्वारा नहीं, बल्कि दर्शकों द्वारा बनाया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट में जंग हमेशा एक अलग लेवल पर होती है। दोनों टीमों में बल्ले और गेंद के साथ-साथ खिलाड़ियों के बीच भी टकराव देखने को मिलता ही है। साथ ही, दर्शन भी दोनों देशों के बीच भिड़ंत को भरपूर एंजॉय करते हैं। दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों ने 88 साल से चले आ रहे पुराने रिकॉर्ड को मिट्टी में मिला दिया है और एक नया एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है।
मेलबर्न टेस्ट में उमड़ा दर्शकों का हुजूम
चौथे टेस्ट के पहले ही दिन से दोनों देशों के समर्थक स्टेडियम में भारी संख्या में मैच देखने आए हैं। अपनी टीमों को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ डाले हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 5 दिनों में दर्शक के अटेंडेंस को देखें, तो 3,50,700 लोग यहां मैच देखने आए हैं। क्रिकेट फैंस ने भारी संख्या में इस मैच का लुक उठाकर पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पहले दिन 87,242, दूसरे दिन, 85,147 तीसरे दिन 83,037 चौथे दिन 43,867 और पांचवें दिन 51,371 लोग मैदान में आए। पांचो दिन तक दर्शकों का सैलाब उमड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के रिकॉर्ड को पछाड़ा
मेलबर्न में दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1936 में खेले गए मुकाबले के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। उसे मुकाबले में एमसीजी पर 350584 की भारी संख्या में दर्शन इकट्ठा हुए थे। लेकिन, वर्षों पुराने उसे रिकॉर्ड को अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस ने तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें:
'रिटायरमेंट मुबारक हो...' रोहित-कोहली को भारतीय टीम से बाहर करने की मांग तेज
VIDEO: दिग्गज क्रिकेटर के पैरों में गिर पड़े नीतीश रेड्डी के पिता, हुए एमोशनल