सार

Boxing Day Test Melbourne: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में 3 भारतीय बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद जताई जा रही है। भारत को इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए इन खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद भी है।

 

IND vs AUS 2024: बॉक्सिंग-डे टेस्ट मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है, जहां पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया को यदि WTC फाइनल 2025 में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखना है, तो इस मुकाबले को जीतना बेहद ही जरूरी है। हालांकि, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है उसे देखकर यह कहना मुश्किल होगा, कि भारत आसानी से इस मैच को जीतेगा। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कंगारुओं ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं। इस मैच में यदि भारत को वापसी करनी है, तो 3 भारतीय बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने की आवश्यकता होगी।

इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको उन तीन टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिनके बल्ले से मेलबर्न टेस्ट में रन निकलना बेहद जरूरी है। भारत को चौथे टेस्ट में वापसी करके मैच पलटने के लिए उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। आइए उन तीन बैट्समनों के ऊपर नजर डालते हैं।

1. यशस्वी जयसवाल

भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का बल्ला पर्थ टेस्ट मैच में बोला था और उन्होंने वहां पर दूसरी पारी में शानदार शतक भी लगाया था। लेकिन, उसे टेस्ट मैच को छोड़ दें, तो अभी तक उनके बल्ले से पिछली चार पारियों में बड़ा स्कोर नहीं आया है। कुल 6 इनिंग्स में जायसवाल के बल्ले से 38.60 की औसत से 193 रन निकले हैं। ऐसे में भारतीय खेमे को इस ओपनर बल्लेबाज से ताबड़तोड़ शुरुआत की जरूरत होगी। इस युवा बल्लेबाज के पास बड़ी पारी खेलने की पूरी काबिलियत है। जायसवाल के बल्ले मेलबर्न में एक शतकीय पारी निकल सकती है। उनका बल्ला ज्यादा देर तक खामोश नहीं रहता है और वह काउंटर अटैक करने के लिए जाने जाते हैं। यदि उनका बल्ला इस मैच में हल्ला बोलते हैं, तो वह अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।

 

 

2. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट प्रदर्शन हाल ही में बेहद ही निराशाजनक रहा है। लगातार उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में रन नहीं आ रहे हैं, जो टीम के लिए चिंता का विषय है। पिछली 2 टेस्ट मुकाबलों में रोहित छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जिसमें पूरी तरह रन बनाने में नाकाम रहे। लेकिन, कप्तान रोहित मेलबर्न में एक बार फिर अपने आप को बैक करते हुए ऊपर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इसका जिक्र उन्होंने टॉस के दौरान भी किया था। रोहित शर्मा के पास तेज और बड़ी पारी खेलने की पूरी काबिलियत है। यदि रोहित शर्मा का बल्ला चौथे टेस्ट मैच में चलता है, तो वह बड़ा शतक बना सकते हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने रोहित के बल्ले से बड़ी पारी की संभावना भी जता चुके हैं। रोहित शर्मा एक निडर कप्तान माने जाते हैं और वह अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी समझते हैं। WTC फाइनल भी उनके दिमाग में जरूर होगा।

 

 

3. विराट कोहली

मेलबर्न के मैदान पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। उन्होंने अब तक इस ग्राउंड पर छह इनिंग्स में 52.66 की औसत से 316 रन बनाए हैं। भले ही विराट कोहली का हालिया फॉर्म शानदार नहीं रहा है, लेकिन वह एक बड़े मंच के खिलाड़ी हैं और वापसी करना जानते हैं। कोहली को इस ऐतिहासिक मैदान से प्यार भी है। ऐसे में उनके बल्ले से एक बार फिर बड़ी पारी नजर आ सकती है। वो इस ग्राउंड पर 169 रनों की पारी भी खेल चुके हैं। विराट के इस रिकार्ड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर उनसे लंबी इनिंग देखने को मिल सकती है। कोहली इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी ज्यादा सुर्खियों में भी बने हुए हैं।

 

 

यह भी पढ़ें:

कोहली का मेलबर्न में कोंस्टास से टक्कर पड़ गई भारी, मैच रेफरी ने लिया बड़ा एक्शन

Kohli vs Konstas: कोहली के सिड़नी टेस्ट में खेलने पर लगेगा बैन? जानें ICC नियम