सार

भारतीय टीम (Team India) के दो सितारों ने हाल ही में शादी की है और कुछ ही दिनों के बाद वे क्रिकेट के मैदान पर उतरे। इसमें से एक दूल्हा तो पूरे नंबरों से पास हो गया लेकिन दूसरा दूल्हा फिर फेल हो गया।

 

KL Rahul-Axar Patel Performance. भारतीय टीम (Team India) के दो सितारों ने हाल ही में शादी की है और कुछ ही दिनों के बाद वे क्रिकेट के मैदान पर उतरे। इसमें से एक दूल्हा तो पूरे नंबरों से पास हो गया लेकिन दूसरा दूल्हा फिर फेल हो गया। जी हां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल और अक्षर पटेल कि जिन्होंने हाल ही में शादियां की हैं और हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी कि टीम इंडिया के खेलने मैदान पर उतर गए। लेकिन केएल राहुल के प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर व्यंकटेश प्रसाद ने सवालिया निशान लगा दिया है।

केएल राहुल को कितने मौके?
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज व्यंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के परफार्मेंस पर बड़ा सवाल उठाया है और कहा है कि कितने बल्लेबाजों को इतने मौके मिलते हैं। कर्नाटक के रहने वाले व्यंकटेश ने कहा कि केएल राहुल ने फिर से निराश किया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि राहुल ने पहली पारी में सिर्फ 20 रन बनाए और विकेट गंवा बैठे। व्यंकटेश ने कहा कि पिछले 46 टेस्ट मैचों के बाद उनका औसत सिर्फ 34 का है फिर भी बार-बार मौका दिया जा रहा है। वनडे मैचों में तो वे विकेटकीपिंग भी कर रहे थे लेकिन टेस्ट में तो वे बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे हैं।

शुभमन गिल को किया नजरअंदाज
सवाल इसलिए भी खड़े हो रहे हैं क्योंकि इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में नहीं लिया गया और केएल राहुल को मौका मिला। शुभमन गिल ने हाल की सीरीज में टी20 और वनडे क्रिकेट दोनों जगह बड़ी पारियां खेली हैं और बतौर ओपनर खुद को स्थापित किया है। इतनी तगड़ी फॉर्म होने के बावजूद गिल को मौका न मिलना और केएल राहुल से ही ओपनिंग कराना अब फैंस के गले नहीं उतर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि केएल राहुल ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं।

 

 

दूसरा दूल्हा पूरे नंबर से पास
अब बात करते हैं मैच के दूसरे दूल्हे यानि अक्षर पटेल की। अक्षर ने पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान भले ही कोई विकेट नहीं लिया लेकिन 7वें नंबर पर आकर जिस तरह से 84 रनों की पारी खेली वह काबिलेतारीफ है। जिस पिच पर विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और जल्दी ही विकेट भी गंवा दिया, उसी पिच पर अक्षर ने शानदार बैटिंग करते हुए 84 रन ठोंक दिए। दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए अक्षर ने 1 विकेट भी हासिल किया।

यह भी पढ़ें

Women's T20 World Cup: किसी की तूफानी पारी तो किसी की जादुई गेंदबाजी बढ़ा देगी रोमांच, वर्ल्ड की टॉप-10 यंग क्रिकेटर्स से मिलें