IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में चौथे दिन का खेल काफी रोमांचक होने वाला है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए भारतीय गेंदबाजी के आगे खेलना मुश्किल होने वाला है। बुमराह पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। लॉर्ड्स में चौथी पारी में कितना टारगेट चेज हो सकता है?
IND vs ENG Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मुकाबले का आज चौथा काफी महत्पूर्ण होने वाला है। इस दिन के खेल में यह साफ हो जाएगा, कि इस मैच में किसकी जीत हो रही है या फिर टेस्ट ड्रॉ हो जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया की जीत, इंग्लैंड की जीत और ड्रॉ तीनों ही संभव है। पहली पारी में इंग्लिश टीम 387 पर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में भारतीय पारी भी 387 पर सिमट गई। अब इंग्लैंड दूसरी इनिंग में बिना विकेट खोकर 1 रन बनाई है। अगर मेन इन ब्लू को जीत दर्ज करनी है, तो लॉर्ड्स में इन बातों का ध्यान रखना होगा।
लॉर्ड्स में 300 रन चेज करना नहीं है आसान
भारतीय टीम को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर चौथी पारी में बल्लेबाजी करने है। इस बात का ध्यान टीम को रखना बेहद जरूरी है। यहां पर पिछले 41 सालों से 300 या उससे ज्यादा रनों का आंकड़ा चौथी इनिंग में चेज नहीं हुई है। ऐसे में टीम इंडिया के गेंदबाजों को किसी भी हाल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को 300 के भीतर निपटाना होगा। इस मैदान पर चौथी पारी में सबसे बड़ा चेज साउथ अफ्रीका ने किया है। पिछले महीने ही WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफ्रीका ने 282 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था। केवल 5 विकेट खोकर ही मैच के साथ फाइनल जीत लिया था। इस ताजा बात भारतीय टीम के दिमाग में जरूर होगा।
ये भी पढ़ें- Ind vs Eng Lord's Test highlights: राहुल का शतक, जडेजा की फिफ्टी, इंग्लैंड को दो रनों की बढ़त
नई गेंद से बुमराह-सिराज को देनी होगी धाकड़ शुरुआत
इसमें कोई डाउट नहीं है, कि जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व के सबसे घातक तेज गेंदबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स की पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट भी ले लिए हैं। अब दूसरी पारी में भी इस तेज गेंदबाज पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। इसके अलावा उनका साथ मोहम्मद सिराज को भी देना होगा। दोनों के पास विकेट लेने की पूरी काबिलियत है। साथ ही, उनके हाथों में नई गेंद भी है जिसका फायदा वो उठा सकते हैं। ऐसे में दोनों ने मिलकर चौथे दिन पहले सेशन में 2-3 विकेट चटका दिए, तो फिर खेल का रुख मुड़ जाएगा।
चौथे दिन स्पिन गेंदबाजों को दिखाना होगा जलवा
अब तक 3 दिनों के खेल में यह तो साफ दिख गया है, कि लॉर्ड्स की सतह पूरी तरह ड्राई है। ऊपर से तेज गेंदबाजों द्वारा गेंदबाजी के समय जूतों से पिच पर रफ भी बन चुके हैं। उसका फायदा टीम इंडिया के स्पिन डिपार्टमेंट रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को उठाना ही होगा। दोनों के पास अच्छा अनुभव था। खासकर जडेजा लंबे समय से भारत के लिए खेल रहे हैं और ऐसे कई मौकों पर उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है। अगर रफ को टारगेट हुए दोनों गेंदबाजी करते हैं, तो इंग्लिश बल्लेबाजों की हवा निकल जाएगी और टीम 270 से 280 के बीच ऑल आउट हो सकती है।
ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत ने वो रिकॉर्ड तोड़ डाला जो पिछले 9 सालों से था एमएस धोनी के नाम
