India vs New Zealand Final: भारत ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। मुकाबला खत्म होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने PCB को फटकार लगाई है।
- Home
- Sports
- Cricket
- India vs New Zealand Final Live: भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन, फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार जीता खिताब
India vs New Zealand Final Live: भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन, फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार जीता खिताब

IND vs NZ Final Live Cricket Score, India vs New Zealand Champions Trophy 2025 Live Cricket Score card Online Today Match Updates: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की 3 ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की एकमात्र टीम बन चुकी है। रवींद्र जडेजा ने चौका लगकार मुकाबले को खत्म किया।
'मेरी समझ से परे...,' भारत की जीत पर क्यों भड़के शोएब अख्तर?, टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान पर उठाए सवाल, देखें VIDEO
IND vs NZ Final: भारत के खिलाफ फाइनल में न्यूजीलैंड की हार की 5 सबसे बड़ी वजह, ट्रॉफी जीतने का सपना हो गया चकनाचूर
India vs New Zealand Final: भारत का हाथों फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का सपना टूट गया। आइए उन 5 बड़े मोमेंट्स पर नजर डालते हैं, जिसके चलते कीवियों को हार का सामना करना पड़ा।
Ind vs NZ Final: 5 बड़ी वजह जिसके चलते फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब हुई टीम इंडिया
India vs New Zealand Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। आइए उन 5 बड़े मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
ICC Champions Trophy 2025: पीएम, राष्ट्रपति से लेकर मंत्री-मुख्यमंत्री तक ने दी खास अंदाज में बधाई, पढ़ें
भारत की इस शानदार जीत ने पूरे देश को जश्न के माहौल में डुबो दिया है। राजनीतिक नेताओं से लेकर आम जनता तक, हर कोई टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है।
IND vs NZ Final: कप्तान चला सीना तान..., रोहित शर्मा ने फाइनल में न्यूजीलैंड की बजाई बैंड, जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
India vs New Zealand Final: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में 4 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम तीन बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बनी है।
India vs New Zealand Final Live: न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत बना चैंपियन
आईसीसी चॅम्पियन्स ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है। रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर मैच को जबरदस्त अंदाज में फिनिश किया। केएल राहुल भी अंत तक क्रीज पर नाबाद रहे।
India vs New Zealand Final Live: भारत को लगा छठा झटका
न्यूजीलैंड ने भारत का छठा विकेट चटका 241 रन पर चटका दिया है। हार्दिक पंड्या 18 रन बनाकर कायल जेमिसन की गेंद पर आउट हुए हैं।
IND vs NZ, CT 2025 फाइनल: ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़ शुभमन गिल को किया आउट, देखें
ICC Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी में ग्लैन फिलिप्स ने गिल का शानदार कैच पकड़ा। रोहित शर्मा ने भी दमदार पारी खेली, पर क्या भारत जीत पाया? जानिए मैच का हाल।
India vs New Zealand Final Live: 45 ओवर के बाद मैच का हाल
252 रनों का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी में 45 ओवर खत्म हो चुके हैं और टीम का स्कोर 5 विकेट पर 220 रन है। राहुल 23 और हार्दिक 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए 30 गेंदों पर 32 रनों की आवश्यकता है।
India vs New Zealand Final Live: भारत का 5वां विकेट गिरा
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 5वां झटका 203 रन के स्कोर पर दे दिया है। अच्छी लय में लग रहे अक्षर पटेल 29 रन बनाकर माइकल ब्रेसबेल का शिकार बने हैं। लॉंगऑफ की दिशा में बाउन्ड्री जड़ने के चक्कर में वह कैच आउट हुए हैं।
India vs New Zealand Final Live: 40 ओवर के बाद जीत की ओर भारत
फाइनल में 252 रनों का पीछा करते हुए भारतीय पारी में 40 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम का स्कोर 4 विकेट पर 191 रन है। क्रीज पर अक्षर पटेल 28 और केएल राहुल 1 रन बनाकर डटे हैं। जीत के लिए 60 गेंदों पर 61 रनों की आवश्यकता है।
India vs New Zealand Final Live: भारत का चौथा विकेट गिरा
न्यूजीलैंड ने भारत को 183 रनों के स्कोर पर चौथा झटका दिया है। श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर मिचेल सैन्टनर के दूसरे शिकार बने हैं। रचनात्मक शॉट खेलने का चक्कर में वो सीधा गेंद रचीन रवींद्र के हाथों में मार बैठे।
India vs New Zealand Final Live: अय्यर और अक्षर के बीच 50 रनों की साझेदारी
भारतीय पारी में 122 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच 51 अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। जिसमे अय्यर ने 35 और पटेल ने 16 रनों का योगदान दिया है। भारत का स्कोर 176/3, 37 ओवर के बाद है।
India vs New Zealand Final Live: 35 ओवर के बाद मजबूत स्थिति में भारत
फाइनल में 252 रनों का पीछा करते हुए भारतीय पारी के 35 ओवर पूरे हो चुके हैं। टीम का स्कोर 3 विकेट पर 161 रन है। अय्यर 35 और अक्षर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है। जीत के लिए 90 गेंदों पर 91 रनों की आवश्यकता है।
India vs New Zealand Final Live: भारतीय पारी में 150 रन पूरे
252 रनों का पीछा करते हुए भारतीय पारी में 32.2 ओवर में 153 रन बन चुके हैं। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच 32 रनों की साझेदारी हो चुकी है। भारत को जीत के लिए 100 गेंद में 98 रन चाहिए।
India vs New Zealand Final Live: 30 ओवर के बाद भारतीय पारी
फाइनल में 252 रनों का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी में 30 ओवर खत्म हो चुके हैं और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 136 रन है। श्रेयस अय्यर 19 और अक्षर पटेल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को जीत के लिए 120 गेंदों पर 116 रन चाहिए।
India vs New Zealand Final Live: भारत को लगा तीसरा झटका, रोहित हुए आउट
न्यूजीलैंड ने भारत का बड़ा विकेट 122 रन के स्कोर पर गिरा दिया है। 76 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा रचीन रवींद्र की गेंद पर स्टम्प आउट हुए है। आगे निकलकर छक्का मारने के चक्कर में वह गेंद मिस कर गए और विकेट खो बैठे।
India vs New Zealand Final Live: 25 ओवर के बाद भारतीय पारी का हाल
फाइनल में न्यूजीलैंड के सामने 252 रनों का पीछा करते हुए भारतीय पारी में 25 ओवर खत्म हो चुके हैं और टीम का स्कोर 2 विकेट पर 122 रन है। रोहित शर्मा 76 और श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। जीत के लिए 150 गेंदों पर 130 रनों की जरूरत है।
India vs New Zealand Final Live: 20 ओवर के बाद मैच का हाल
252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी में 20 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम का स्कोर 2 विकेट पर 108 रन है। विराट कोहली 1 और शुभमन गिल 31 बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रोहित शर्मा 70 पर खेल रहे हैं, वहीं श्रेयस अभी क्रीज पर आए हैं। टीम का स्कोर 108/2, 20 ओवर के बाद है।
India vs New Zealand Final Live: भारत को लगा दूसरा झटका, कोहली हुए आउट
न्यूजीलैंड ने भारत को 106 रनों के स्कोर पर दूसरा झटका दे दिया है। विराट कोहली फाइनल में 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसबेल की गेंद पर LBW आउट हुए हैं।