Asia Cup 2025 Super Four: टीम इंडिया इस एशिया कप 2025 में अब तक अजेय रही है। ग्रुप स्टेज में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने 3 मैच खेले और तीनों में जीत मिली है। ऐसे में अब सुपर चार की बारी आ रही है। 

IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत ने एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला ओमान के खिलाफ 21 रनों से जीता। शुरुआत से ऐसा लग रहा था, कि यह मैच टीम इंडिया एकतरफा अपने नाम कर लेगी। लेकिन ओमान के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो काबिले तारीफ भी। भारतीय टीम सुपर चार के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में ओमान के सामने हेड कोच गौतम गंभीर ने बेंच स्ट्रेंथ को अच्छी तरह से परखा। कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने नहीं आए। हालांकि, जीत के बाद पाकिस्तान की खिलाफ मैच को लेकर जो रिएक्शन दिया, उसे देख सब दंग रह गए।

पाकिस्तान के खिलाफ मैच की लेकर सूर्या का नो रिएक्शन

ओमान के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से सुपर चार के मुकाबले की बारे में पूछा गया। पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर सूर्या से प्रश्न किया गया कि क्या वो इस मुकाबले के लिए तैयार हैं? इसके ऊपर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और बात को घुमा दिया। बात पलटते हुए उन्होंने कहा कि, हम पूरी तरह से सुपर 4 खेलने के लिए रेडी हैं।

सूर्यकुमार यादव के द्वारा दिए गए इस जवाब के बाद हर कोई हैरान रह गया। पाकिस्तान के बारे में कुछ न बोलने के बाद एक्सपर्ट्स और फैंस के दिलों में सनसनी मचा दी है। कुछ लोग तो इसे उनकी रणनीति भी बता रहे हैं। वहीं, कई का मानना है कि सामने वाली टीम को लेकर सूर्या ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं।

सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाड़ियों की सराहना की

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने ओमान के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि,

ओमान क्रिकेट टीम ने आज शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। मुझे इसकी अच्छी तरह जानकारी थी कि ओमान के कोच सुलक्षण कुलकर्णी के साथ उनकी तैयारी बेस्ट होगी। उनकी बल्लेबाजी देखना काफी शानदार था और मैंने इसे पूरे इनिंग में एंजॉय किया।

ये भी पढ़िए-Asia Cup 2025: 20 सितंबर से शुरू होंगे सुपर-4 के मुकाबले, जानें पूरा शेड्यूल और कहां देखें मैच

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ

भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लेकर भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि,

अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे बॉलरों के लिए अचानक लंबे इंतजार के बाद ग्राउंड में उतरना आसान नहीं था, खासकर अबु धाबी की उमस भरी हालातों में। हार्दिक पांड्या ने भले ही बल्लेबाजी में ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूट नहीं कर पाए, लेकिन उपस्थित टीम के लिए महत्वपूर्ण है।

एशिया कप 2025 के सुपर चार में टीम इंडिया का शेड्यूल

एशिया कप सुपर चार में टीम इंडिया को कुल तीन मुकाबले खेलने हैं। पहला मुकाबला 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है। उसके बाद 24 सितंबर को टीम का सामना बांग्लादेश के साथ होगा, जबकि आखिरी मैच 26 सितंबर को भारतीय टीम श्रीलंका के साथ खेलेगी। अभी तक इस टूर्नामेंट में भारत और श्रीलंका एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मैच काफी शानदार होने वाला है।

ये भी पढ़िए- एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले चोटिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, खेलने पर संशय