IND vs SA 1st T20i: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला कटक में खेला गया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 101 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल किया।
India vs South Africa 1st T20I: कटक में खेल गया पहले T20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हरा दिया है। 5 मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट होकर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया था। हार्दिक पांड्या ने बल्ले से लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 74 रनों पर सिमट गई। मेन इन ब्लू ने बल्ले के बाद गेंद से भी कहर बरपाया है। कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज कटक में भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके।
कटक में भारतीय गेंदबाजों ने मचाया गदर
साउथ अफ्रीका के सामने 176 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम इंडिया ने 100 का आंकड़ा भी छूने नहीं दिया। एडम मारक्रम की पूरी टीम 12.3 ओवर में 74 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने गेंद से गदर मचाया। अर्शदीप सिंह ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (0) और ट्रिस्टन स्तब्स (14) पर बाहर भेजा। उसके बाद जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी बहती गंगा में हाथ धो लिए। दोनों ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
और पढ़ें- IND vs SL: टी20i सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, स्मृति मंधाना मैदान वापसी के लिए तैयार
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की उड़ी नींद
वनडे सीरीज में बल्ले से धमाका करने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टी20i के पहले मुकाबले में पूरी तरह फेल हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा डेवाल्ड ब्रेविस (22) रन बनाए। उनके अलावा एडम मारक्रम (14), ट्रिस्टन स्तब्स (14), मार्को जेनसन (12), डेवोनन फ़रेरिया (5), क्विंटन डी कॉक (0), लुथो सीपामला (2), लुंगी एनगिडी (2), केशव महाराज (0) और एनरिक नार्किया ने (1) रन बनाए।
हार्दिक पांड्या ने किया लाजवाब प्रदर्शन
एक समय भारतीय टीम भी बल्लेबाजी में संघर्ष करती नजर आ रही थी। 6.3 ओवर में टॉप 3 बल्लेबाज आउट हो गए। बाद में हार्दिक ने अपने ऊपर जिम्मेदारी ली और बल्ले से साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की क्लास लगाई। बल्ले से उन्होंने 28 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। उन्होंने अक्षर पटेल, शिवम दुबे और जीतेश शर्मा के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई। जिसके चलते टीम चुनौतीपूर्ण टोटल तक पहुंच पाई। उसके बाद गेंद से भी 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना है।
और पढ़ें- IND vs SA 1st T20i: कटक में आया हार्दिक पांड्या का तूफान, बल्ले से जड़ा छक्कों का शतक
