सार

India vs Sri Lanka, ICC ODI world cup match 2023: गुरुवार, 2 नवंबर 2023 को भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की याद आ गई और वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में फैंस उसी तरह से वंदे मातरम गाते नजर आए।

स्पोर्ट्स डेस्क: 2 अप्रैल 2011 यह तारीख क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी हुई है, क्योंकि इसी दिन भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल का वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सूखा खत्म किया था। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था। ऐसे में 2 नवंबर 2023 को जब इस मैदान पर भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने हुई, तो माहौल कुछ वैसा ही नजर आया और इस मैच में जब भारत में 302 रनों से श्रीलंका को पटखनी दी, तो पूरा क्राउड एक बार फिर वंदे मातरम गाने लगा। आइए आपको भी दिखाते हैं वह हिस्टोरिकल मोमेंट जब हजारों लोग एक साथ भारत की जीत पर वंदे मातरम गाते नजर आए...

रोंगटे खड़े कर देगा यह वीडियो

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 33 वें मुकाबले में भारत और श्रीलंका की टीम आमने-सामने हुई। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ, जिसमें 30 हजार से ज्यादा दर्शक यह मैच देखने पहुंचे। इस मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 55 रनों पर ही ढेर कर दिया और 302 रनों के बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत पर वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद हर भारतीय खड़े होकर वंदे मातरम गाने लगा। ट्विटर पर Dev Basrani नाम से बने हैंडल पर वानखेड़े स्टेडियम का यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पूरा क्राउड वंदे मातरम गा रहा है और वाकई इस वीडियो को देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

 

 

वर्ल्ड कप 2011 रिकॉल

बता दें कि जब 2 अप्रैल 2011 को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुआ था उस दौरान भी पूरा क्राउड खड़े होकर वंदे मातरम गा रहा था और यह हिस्टोरिकल मोमेंट था। यह मोमेंट एक बार फिर से रीक्रिएट हुआ, जब 2 नवंबर 2023 को भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया और सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। इस दौरान भी पूरा क्राउड एक साथ वंदे मातरम गाता नजर आया।

भारत बनाम श्रीलंका मैच

भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 33 वें मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। रोहित शर्मा 4 रन पर भले ही आउट हो गए, लेकिन शुभमन गिल ने 92 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने 88 रन, श्रेयस अय्यर ने 82, केएल राहुल ने 21, सूर्यकुमार यादव ने 12 और रवींद्र जडेजा ने 35 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.4 ओवर में ही 55 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसमें मोहम्मद शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने एक और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया।

और पढ़ें- India vs Sri Lanka मैच देख ऐसा रहा आनंद महिंद्रा का रिएक्शन, कहा- भारत ने अपने विरोधियों पर "आतंक का साम्राज्य" कायम किया