IND vs WI 2nd Test: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और सीरीज का अंतिम टेस्ट मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने उतरेगी। इस छोटे ग्राउंड पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। 

India vs West Indies 2nd Test Pitch Report: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 10 से 14 अक्टूबर के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक इनिंग और 144 रनों के बड़े अंतर से हराया था। शुभमन गिल की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज खेलने उतरी है। ऐसे में उनकी निगाहें इस मैच में भी जीत दर्ज करके कैरेबियाई टीम को क्लीन स्विप करने पर होंगी। इस मैच में बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिल सकती है।

अरुण जेटली स्टेडियम में बल्ले से जमकर बरसेगा रन

स्पोर्टसकीड़ा की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले अरुण जेटली में दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए पिच पूरी तरह से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी। हालांकि यहां का मैदान छोटा है, इसके चलते चौके और छक्के काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं। ऊपर से वेस्टइंडीज की टीम में भी ऐसे बल्लेबाज हैं, जो ज्यादातर बाउंड्री लगाने में भरोसा रखते हैं। भारतीय टीम के पास भी यशस्वी जयसवाल जैसे ताबड़तोड़ ओपनर मौजूद हैं। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।

और पढ़ें- IND vs WI Test: ध्रुव जुरेल ने जड़ा करियर का पहला शतक, वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया एक नया रिकॉर्ड

अहमदाबाद टेस्ट में 3 भारतीय बल्लेबाजों ने लगाया था शतक

पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया था। वहां भी भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी। पहली पारी में कुल तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाया था। बताओ ओपनर केएल राहुल के बल्ले से 100 रनों की पारी निकली, जिसमें 12 चौके शामिल थे। ध्रुव जुरेल ने 125 रनों की लाजवाब पारी खेली। इस दौरान बल्ले से 15 चौके और तीन छक्के मारे। रविंद्र जडेजा का बल्ला भी पहले टेस्ट मैच में गरजा और 6 चौके, 5 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए थे। इन 3 शतकवीर के चलते भारत ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 448 रन बनाए थे। वहीं, यशस्वी जायसवाल का बल्ला नहीं चला था।

यशस्वी जायसवाल दिल्ली में खेल सकते हैं बड़ी पारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जयसवाल पर सभी भारतीय फैंस की नजरें रहने वाली हैं। पहले टेस्ट में यशस्वी 36 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन उनके पास वापसी करने की पूरी काबिलियत है और वह बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। ऊपर से दिल्ली का मैदान भी काफी छोटा है, जो इनकी बल्लेबाजी में भी करेगा। यशस्वी भारत के लिए एक फिक्स्ड ओपनर हो चुके हैं। उन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 49.89 का औसत से 47 पारियों में 2245 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 214 रन है।

और पढ़ें- IND vs WI 2nd Test: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट कब और कहां खेला जाएगा?