IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए गए हैं। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक शतक और ऑस्ट्रेलिया का बड़ा टोटल के साथ और भी कई रिकॉर्ड बने।
IND W vs AUS W 3rd ODI Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 रनों से हार गई और 2-1 से वनडे सीरीज गंवा बैठी, लेकिन बल्लेबाजों ने ऐसा तांडव मचाया, जिसे शायद ही आपने देखा होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 412 रनों का विशाल टारगेट सेट किया। बेथ मूनी ने 138 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जवाब में भारत ने 47 ओवर में 369 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने वनडे इतिहास की सबसे यादगार पारी खेली। इस हाई स्कोरिंग मैच में 3 अद्भुत रिकॉर्ड बने हैं। आइए उनके ऊपर नजर डालते हैं...
स्मृति मंधाना ने लगाया वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस वनडे मैच में भारतीय टीम के सफल बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बल्ले से धमाल मचाते हुए सिर्फ 50 गेंदों पर शतक जड़ दिया। इसी के साथ स्मृति विश्व क्रिकेट में वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली दूसरी बल्लेबाज बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल करते हुए स्मृति ने 63 गेंदों पर 125 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 17 चौके और 5 छक्के लगाए। स्मृति का इस मैच में स्ट्राइक रेट 198.41 का रहा। यह उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक बन गई।
ऑस्ट्रेलिया ने 38 साल बाद बनाया वनडे का सबसे बड़ा टोटल
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी और 38 सालों के बाद स्कोरबोर्ड पर 400+ का टोटल लगाया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 412 रन बनाए। इससे पहले साल 1997 वनडे विश्व कप में कंगारूओं ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 412 रन बनाए थे। अब 2025 में भी इस टीम ने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
स्मृति मंधाना ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
इसके अलावा स्मृति मंधाना ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया। स्मृति ने 50 गेंदों पर शतक लगाकर सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए ही नहीं सबसे तेज लगाने वाली बल्लेबाज बनीं, बल्कि मेंस टीम के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर दिया। टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट ने साल 2013 में दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 100 रन बनाए थे। उनके इस रिकॉर्ड को स्मृति ने तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना के पास ODI वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकती हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड
हरमनप्रीत कौर के इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 हजार रन पूरे
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 151 वनडे मैचों में 4191 रन हैं। विमेंस टी20 इंटरनेशनल में 182 मैचों में 3654 रन बनाए हैं। वहीं, विमेंस टेस्ट क्रिकेट में 6 मैच खेलकर 200 रन बनाए हैं। अब उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 8045 रन हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी, जड़ा वनडे इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक
