IND W vs AUS W: स्मृति मंधाना का बल्ला क्रिकेट के मैदान पर एकबार फिर गरजा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सिर्फ 50 गेंदों पर शतक जड़कर विश्व क्रिकेट में सनसनी मचा दी है। विमेंस ODI में दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज बनी हैं।
IND W vs AUS W 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ स्मृति मंधाना ने बल्ले से तहलका मचा दिया है। तीसरे और निर्णायक मैच में स्मृति ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाली दुनिया की दूसरी महिला बल्लेबाज बन गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाजवाब पारी खेलते हुए स्मृति ने सिर्फ 50 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है। स्मृति ने चंद घंटों में ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी का रिकॉर्ड तोड़ डाला, जिन्होंने इसी मैच में भारतीय गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 57 गेंदों पर शतक लगाया था और विश्व की दूसरी महिला बल्लेबाज बनी थीं।
भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने रखा 413 रनों का विशाल लक्ष्य
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में तीन मैचों की वनडे शृंखला का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 47.5 ओवर में 10 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 412 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। बेथ मूनी ने 75 गेंदों पर 138 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 1 छक्के शामिल थे। उसके बाद जॉर्जिया वॉल ने भी 68 बॉल में 14 चौके की मदद से 81 रन बनाए। एलिस पेरी के बल्ले से भी 68 रनों की अच्छी पारी निकली। जिसके बाद टीम इंडिया के सामने 50 ओवर में 413 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा हो गया।
स्मृति मंधाना ने बल्ले से कंगारू गेंदबाजों की बजाई बैंड
जवाब में इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने विस्फोटक शुरुआत कर दी। हालांकि, प्रतिका रावल के रूप में भारत को पहला झटका जल्दी लग गया। प्रतिका 10 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन एक छोर सेस्मृति मंधानाने जिम्मेदारी संभाली और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक कर दिया। स्मृति ने पहले हरलीन देओल के साथ मिलकर 31 गेंदों में 53 रनों की साझेदारी की, उसके बाद कप्तान हरमनप्रति कौर के साथ मिलकर 69 गेंदों पर 121 रन जोड़े। स्मृति ने 63 गेंदों पर 17 चौके और 5 छक्के की मदद सए 125 रन बनाए। वो जब आउट हुईं, तब टीम का स्कोर 21 ओवर में 216 रन हो चुका था।
ये भी पढ़िए- वर्ल्ड कप लाने के लिए जमकर पसीने बहा रही है टीम इंडिया, देखें 5 खिलाड़ियों की जबरदस्त तस्वीरें
विमेंस ODI में सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय बनीं स्मृति
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना भारत के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड इसी बल्लेबाज के नाम था। इसी साल स्मृति ने 70 गेंदों पर आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर शतक लगाया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में बजी 77 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी। स्मृति के नाम वनडे क्रिकेट में अब 13 सेंचुरी हो गई है और शतकों का विश्व रिकॉड तोड़ने से सिर्फ 3 शतक दूर हैं।
ये भी पढ़िए- स्मृति मंधाना के पास ODI वर्ल्ड कप में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बना सकती हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड
