India vs Australia 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया, जबकि कुलदीप यादव को टीम में सेलेक्ट किए जाने की खबर थी।
Kuldeep Yadav Not Selected In Playing 11: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए, तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने एक भी बदलाव नहीं किया जबकि पहले वनडे मैच में कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला था। कहा जा रहा था कि दूसरे वनडे में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। लेकिन दूसरे वनडे में भी कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया, जबकि इस साल वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।
कुलदीप यादव को नहीं मिला टीम में मौका
बता दें कि कुलदीप यादव ने इस साल 18 पारियों में 38 विकेट अपने नाम किए हैं। 2025 में भारत के लिए वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने। इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली, जिसे लेकर कई दिग्गज क्रिकेटरों का मानना है कि कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना चाहिए था। कुलदीप यादव वनडे इंटरनेशनल में अपनी गेंद से कमाल कर चुके हैं। उन्होंने 113 वनडे मैच में 181 विकेट अपने नाम किए हैं। एशिया कप 2025 में भी वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। इस साल उन्होंने 15वीं बार टेस्ट क्रिकेट में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
और पढ़ें- IND vs AUS, 2nd ODI: कौन जीता आज का टॉस?
कुलदीप की जगह किन्हें मिला मौका
कुलदीप यादव की जगह भारतीय टीम में अर्शदीप और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। इसके अलावा गेंदबाजी में वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा भी टीम में चुने गए हैं। अक्षर पटेल भी स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन ये सभी युवा खिलाड़ी हैं, टीम में जसप्रीत बुमराह भी शामिल नहीं है। ऐसे में कुलदीप यादव को एक एक्सपीरियंस खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया जाना चाहिए था।
ये भी पढ़ें- ODI क्रिकेट के टॉप-5 सिक्सर किंग, 4 ले चुके हैं संन्यास
ऐसी है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
