सार
IND vs ENG, 5th test match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवा मैच 7 मार्च से धर्मशाला में शुरू हुआ। यह मैच भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो के लिए बहुत खास है।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। 7 मार्च, गुरुवार से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच शुरू हुआ। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले लंच ब्रेक तक 100 रन बोर्ड पर लगाए। पांचवा टेस्ट मैच भले ही एक औपचारिकता हो, लेकिन यह टेस्ट मैच भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के विकेटकीपर और बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए बहुत खास है। क्योंकि यह दोनों ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं।
फैमिली के साथ रिसीव की टेस्ट कैप
भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 7 मार्च को अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलने उतरे। इससे पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन की वाइफ प्रीति नारायण और उनकी दोनों बेटियां उनके साथ मौजूद रहीं। यह मोमेंट रविचंद्रन अश्विन के लिए बहुत खास रहा। बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100 टेस्ट मैच में 188 विकेट, 116 वनडे मैच में 114 विकेट और 65 t20 मैच में 65 विकेट लिए हैं।
इमोशनल हुए जॉनी बेयरस्टो
दूसरी तरफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए भी यह टेस्ट मैच बहुत खास है, क्योंकि वह भी अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे। इस दौरान जॉनी की आंखों में आंसू नजर आए और वह रोने लगे। उनके टीममेट ने उन्हें गले लगाया। जॉनी बेयरस्टो के साथ भी उनकी मां और उनकी बहन बैकी मौजूद रही। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह मोमेंट बहुत खास होता है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले लंच ब्रेक तक 28 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बोर्ड पर लगाए।
और पढ़ें- धर्मशाला में रोहित शर्मा की धमाकेदार एंट्री, फैंस के साथ खेला क्रिकेट-Watch Video