सार
India vs England 5th test match: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारत से शानदार जीत दर्ज की और 64 रनों से ये मैच अपने नाम किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने तीसरे दिन ही शानदार जीत दर्ज कर 64 रनों से यह मैच अपने नाम किया। इतना ही नहीं भारत ने इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया और अपनी सर जमीन पर इंग्लैंड को पछाड़ा।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले की बात की जाए, तो इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली इनिंग में 195 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में 477 रन बनाए, जिसमें शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम केवल 218 रन ही बना पाई और भारत ने बिना दूसरी पारी खेले ही 64 रनों से यह जीत दर्ज कर ली। रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। ये उनका 100वांं टेस्ट मैच था। इतना ही नहीं रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने की लिस्ट में अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वो सर रिचर्ड हेडली के बराबर पहुंच गए गए, जिन्होंने टेस्ट मैच में 36 बार ऐसा किया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधर है, जिन्होंने 67 बार ऐसा किया। इसके बाद शेन वार्न भी 37 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
इससे पहले फर्स्ट टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों से जीता था। इसके बाद बैक टू बैक भारत जीत दर्ज की। जिसमें दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने 106 रनों से जीता। तीसरे टेस्ट मैच को 434 रनों के बड़े अंतराल से, चौथे टेस्ट मैच को 5 विकेट से और पांचवें टेस्ट मैच को 64 रनों से जीता।
भारत की प्लेइंग- 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन।
और पढ़ें- IND vs ENG: क्रिकेट के भगवान की बराबरी पर पहुंचे रोहित शर्मा, बना दिया यह शानदार रिकॉर्ड