India vs West Indies Test Series 2025 Live: एशिया कप 2025 में शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मिशन के लिए निकल पड़ी है। 2 अक्टूबर से उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

IND vs WI Free Live Streaming: भारतीय मेंस क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद पूरे अक्टूबर बैक टू बैक मैच खेलने वाली है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम सबसे लंबे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस इस सीरीज के लिए काफी एक्साइटेड है, क्योंकि शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को ड्रॉ करवाया था। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम क्या कमाल करती है, इसे अगर आप लाइव देखना चाहते हैं तो आइए जानते हैं टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डीटेल्स...

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज शेड्यूल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

और पढ़ें- AUS vs NZ: मिचेल मार्श की तूफानी पारी रॉबिंसन के शतक पर पड़ा भारी, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया

कब कहां देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस सुबह 9:00 बजे होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा आप जियो हॉटस्टार ऐप पर फ्री में इस मैच को देख सकते हैं। इसके अलावा एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर आपको मैच से जुड़े ताजा अपडेट, साइड स्टोरी और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- AUS vs NZ: टिम रॉबिंसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से मचाई सनसनी, सिर्फ इतने गेंदों में जड़ा शतक

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट आंकड़ों पर नजर डालें, तो दोनों के बीच 100 टेस्ट मैच अब तक खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी है, उसे 30 मुकाबले में जीत मिली, जबकि भारत 23 मुकाबले जीत पाया है। दोनों के बीच 47 मैच ड्रॉ रहे। ऐसे में भारतीय टीम जीत के आंकड़े को बढ़ाना चाहेगी, क्योंकि वो शानदार लय में नजर आ रही है। इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज को भारत ने दो-दो के ड्रॉ पर खत्म किया था।