India W vs Bangladesh W: भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि बांग्लादेश बाहर हो चुकी है।
Ind W vs Ban W, Women's World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 28वां मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया है। ग्रुप स्टेज का यह आखिरी मैच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा था, लेकिन बारिश के चलते पूरा खेल नहीं हो सका। दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक शेयर किए गए। भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, जबकि बांग्लादेश के लिए अब टूर्नामेंट का सफर खत्म हो गया है। इस मुकाबले में शुरुआत से ही बारिश का साया मंडरा रहा था। हालांकि, टॉस हुई और मैच खेला गया।
देरी से शुरू हुए मैच में बांग्लादेश ने बनाए सम्मानजनक स्कोर
दोनों टीमों के बीच मैच देर से शुरू हुई और 27-27 ओवर का मैच हुआ। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए बांग्लादेश को आमंत्रित किया। जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए। शरमीन अख्तर ने सबसे ज्यादा 36 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा शोभना मोस्टरी ने भी 21 गेंदों पर 4 चौके की मदद 26 रन बनाए और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, भारत की ओर से गेंदबाजी में राधा यादव ने 3 विकेट लिए। श्री चरनी को 2 सफलता मिली। इसके अलावा रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट झटके।
भारतीय महिला टीम की जीत पर फिर गया पानी
DLS मेथड से भारतीय टीम 27 ओवर में 127 रनों का लक्ष्य दिया गया। जवाब में भारत ने 8.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए बोर्ड पर 57 रन बना दिए थे। स्मृति मंधाना 27 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 34* और अमनजोत कौर 25 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 15* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही थीं। टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत की ओर तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन तभी बारिश ने दोबारा से एंट्री मार दी। उसके बाद पूरा माहौल खराब हो गया और मैदान इतना गड़बड़ हुआ, कि खेल होना मुश्किल हो गया।
और पढ़ें- Women's WC 2025: सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर, नोट कर लें तारीख और जगह
प्रतिका रावल फील्डिंग करते समय हो गईं चोटिल
इसके अलावा भारतीय टीम को एक बड़ा झटका तब लगा, जब टीम की स्टार बल्लेबाज प्रतिका रावल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गईं। गेंद को पकड़ने के क्रम में उनका पैर फिसल गया और एंकल मुड़ने से उन्हें गंभीर चोट लग गई। उसके बाद मैदान पर तुरंत फिजियो आए और उन्हें पकड़कर बाहर ले जाया गया। उसी की वजह से बतौर ओपनर रावल की जगह पर अमनजोत कौर को स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया।
ऑस्ट्रेलिया से अब सेमीफाइनल में होगी भारत की टक्कर
भारतीय टीम का सामना अब विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी। 30 अक्टूबर को दोनों टीमों का सामना इसी मैदान डी वाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में होगा। ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना रहेगी। टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से सामना करना बेहद कठिन होने वाला है। ग्रुप स्टेज में भारतीय विमेन टीम को कंगारू महिला टीम ने मात दी है।
और पढ़ें- IND W vs BAN W Toss Update: आज के मैच का टॉस कौन जीता?
