सार

भारतीय अंडर 19 महिला टीम ने आईसीसी वुमेंस अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's U19 T20 WC) जीत लिया है। यह पहला मौका है जब भारत की महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम विश्व चैंपिचन बनी है। भारत ने इंग्लैंड पर शानदार 7 विकेट से जीत दर्ज की है।

 

ICC U19 T20 World Champion India. अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप भारतीय लड़कियों ने जीत लिया है और इसके साथ ही इतिहास में नाम दर्ज कर लिया है। पहली बार भारत की अंडर-19 टीम ने विश्व कप जीता है। भारत ने पहले गेंदबाजी की और इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 68 रनों पर ही धराशायी कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। सोशल मीडिया पर भी भारतीय टीम की जमकर वाहवाही हो रही है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस जीत पर टीम को बधाई दी है। वहीं क्रिकेटर्स के परिवार वालों ने बधाइयां बांटी हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

कैप्टन रोहित व कोहली ने दी बधाई
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद ट्वीट किया और लिखा कि अंडर-19 गर्ल्स टीम ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। देश को ऐसा गौरव प्रदान करने के लिए बधाई। वहीं विराट कोहली ने ट्वीट किया कि अंडर 19 वर्ल्ड कप चैंपियन क्या यादगार लम्हा है। ऐतिहासिक जीत पर बधाई लड़कियों। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके दिनेश कार्तिक ने भी टीम को बधाई दी है। केएल राहुल ने भी लिखा कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में गर्ल्स का क्या प्रदर्शन था, बधाई।

 

 

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी बधाई
टीम इंडिया की जीत के बाद देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू ने भी ट्वीट किया और भारतीय लड़कियों को जीत पर बधाई दी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया और कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने वाली है।

 

 

 

 

सौम्या तिवारी की मां ने क्या कहा
टीम की जीत में 24 रनों की नाबाद पारी खेलने वाली क्रिकेटर सौम्या तिवारी की मां ने कहा कि यह सिर्फ उनकी बेटी का ही सपना पूरा नहीं हुआ है बल्कि उनका भी सपना पूरा हुआ है। इस जीत के बाद सौम्या तिवारी का पूरा परिवार गदगद है। आपको बता दें कि भले ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों पर ऑलआउट कर दिया था लेकिन वह सौम्या तिवारी और तृषा की ही बैटिंग रही जिन्होंने दो विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय पारी संभाली और जीत की दहलीज तक ले गईं।

 

 

 

 

शेफाली वर्मा की मां ने क्या कहा
जीत के बाद हरियाणा की रहने वाली शेफाली वर्मा की मां ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि शेफाली की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता है। वहीं शेफाली खुद इस जीत से इतनी खुश थीं कि अपने आंसू नहीं रोक पाईं और भावुक हो गईं। जीत के बाद शेफाली वर्मा की मां ने कहा कि हम लोग बहुत खुश हैं कि शेफाली की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व विजेता बनी है।

यह भी पढ़ें

U19 T20 World Champion India: बेटियों ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने दी बधाई, टीम पर पैसों की बारिश-बीसीसीआई देगा 5 करोड़ का ईनाम