भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि एशिया कप में टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ खेलेगी। भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। पाकिस्तान के साथ बाइलेटरल सीरीज नहीं होंगे। एशिया कप में 14 और 21 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा।

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बाइलेटरल सीरीज नहीं होगी। इंडियन क्रिकेट टीम द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए न पाकिस्तान जाएगी और न पाकिस्तानी टीम की मेजबानी करेगी। वहीं, जब बात एशिया कप जैसे मल्टी नेशनल कॉम्पिटिशन की हो तो टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को खेल मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की।

भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा बाइलेटरल स्पोर्ट्स इवेंट

भारत सरकार इस नीति पर चल रही है कि पाकिस्तान के साथ बाइलेटरल स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल नहीं होना है। खेल मंत्रालय ने कहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारत द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में पाकिस्तानी टीमों की मेजबानी नहीं करेगा। हालांकि, यह प्रतिबंध बहुपक्षीय टूर्नामेंटों जैसे विश्व कप और ओलंपिक पर लागू नहीं होगा। ये टूर्नामेंट तटस्थ या तीसरे पक्ष के स्थानों पर आयोजित किए जाते हैं। इससे कोई प्रत्यक्ष द्विपक्षीय व्यवस्था नहीं होती है। खेल के लिए राजनीतिक रूप से तटस्थ वातावरण रहता है।

एशिया कप में 14-21 सितंबर को दुबई में होंगे भारत-पाकिस्तान मैच

India Today की रिपोर्ट के अनुसार खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा है कि भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से नहीं रोका जाएगा। इसका आयोजन एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा किया जाता है। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 और संभवतः 21 सितंबर को दुबई में मैच होंगे। फाइनल 29 सितंबर को होगा। यह टूर्नामेंट टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेला जाएगा। अगले साल टी20 विश्व कप होना है।

यह भी पढ़ें- एशिया कप के लिए दुबई के किस होटल में रुकेगी भारतीय टीम, जानें इसकी खासियत

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर उठ रहे थे सवाल

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने को लेकर सवाल उठ रहे थे। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने किया था। इसके बाद भारत की सेनाओं ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंक के अड्डों पर हवाई हमला किया गया था। इसके बाद 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष हुआ।