सार

आईपीएल 2023 का 57वां मैच 12 मई को मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया के दो दिग्गज आमने-सामने होंगे। वहीं टूर्नामेंट के स्टार बॉलर और सुपरस्टार बैटर भी एक-दूसरे के सामने होंगे।

IPL 2023 GT vs MI. आईपीएल में इस वक्त रायवलरी सीजन चल रहा है। यानि वह टीमें आपस में भिड़ रही हैं, जिनकी भिड़ंत का फैंस को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। इन्हीं में से दो टीमें हैं गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस। इनकी मुकाबला 12 मई को शेड्यूल है। इस मैच से पहले ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीज एक-दूसरे को देख लेने तक का चैलेंज दिया जा चुका है। चुनौती देने वाले बड़े खिलाड़ियों में एक तरफ टूर्नामेंट के स्टार बॉलर राशिद खान हैं तो दूसरी तरफ बल्ले से गदर मचाने वाले सूर्यकुमार यादव। फैंस को एक तकरार भरा मैच देखने को मिलने वाला है।

IPL 2023 GT vs MI: सूर्या ने कहा- 12 को मिलते हैं

गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान से जब पूछा गया कि वे सूर्यकुमार यादव को गेंदबाजी कैसे करेंगे तो उन्होंने कहा कि उनके पास प्लान है। वहीं उनकी इस बात पर सूर्यकुमार यादव ने ऑन कैमरा कहा कि- ठीक है 12 को मिलते हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों की टक्कर गजब की होने वाली है। एक तरफ अफगान ऑलराउंडर राशिद खान हैं, जो किसी भी टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस करते हैं। दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव हैं, जो मिडिल ऑर्डर में आकर विरोधी गेंदबाजों को जमकर कूटते हैं। दोनों के बीच चैलेंज हो चुका है और अब मैदान पर जलवा देखने को मिलेगा कि कौन, किस पर भारी पड़ता है।

IPL 2023 GT vs MI: शुभमन गिल बनाम ज्योफ्रा आर्चर

सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदिता गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस के स्ट्राइक गेंदबाज ज्योफ्रा आर्चर के बीच देखने को मिलेगी। शुभमन गिल शानदार फार्म में चल रहे हैं। जबकि ज्योफ्रा आर्चर की गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल हो जाते हैं। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या बनाम पीयूष चावला की जंग भी देखने लायक होगी। गुजरात के स्ट्राइक गेंदबाज मोहम्मद शमी के सामने ईशान किशन और रोहित शर्मा की चुनौती होगी। इस प्रतिद्वंदिता में जिस टीम का खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करेगा, उसी की टीम जीत दर्ज करेगी।

यह भी पढ़ें

IPL 2023: रिंकू सिंह से लेकर राहुल तेवतिया तक...जानें किन बैटर्स ने 1 ओवर में जड़े 5 छक्के, एक तो आईपीएल स्टार बन गया