5 साल से बीवी-बच्ची से दूर मोहम्मद शमी कैसे IPL 2023 में कर पाए ऐसा कमाल
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल चल रही है लेकिन मैदान पर वह ऐसा परफॉर्म करते हैं जिसे देखकर उन्हें सलाम करने का मन करता है। कुछ ऐसे ही खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी है।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल के इस सीजन 17 मैच में 28 विकेट चटकाकर पर्पल कैप आप अपने नाम की। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 11 रन देकर 4 विकेट लेना था।
क्रिकेट मैदान पर शेर की रफ्तार से तेज बॉलिंग करता यह खिलाड़ी असल जिंदगी में बहुत ही परेशानी से गुजर रहा हैं। पिछले 5 सालों से वह अपनी वाइफ और अपनी बेटी से दूर है, बावजूद इसके क्रिकेट मैच के दौरान उनके माथे पर एक शिकन तक नजर नहीं आती।
दरअसल, मोहम्मद शमी की मुलाकात आईपीएल 2012 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर रही हसीन जहां से हुई थी। पहली नजर में शमी हसीन को दिल दे बैठे और तभी से एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।
6 जून 2014 को मोहम्मद शमी ने हसीन जहां ने निकाह कर लिया। यह जानते हुए कि हसीन जहां पहले से ही शादीशुदा है और उनकी दो बेटियां है शमी ने उन्हें अपनाने का फैसला किया।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा था साल 2015 में 17 जुलाई को उनकी बेटी आयरा शमी का जन्म हुआ।
इसके बाद धीरे-धीरे मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच विवाद शुरू होने लगे। हसीन ने शमी पर दूसरी लड़कियों से अफेयर करने का आरोप लगाया और खुद के साथ मारपीट की बात भी कही और मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
इतना ही नहीं हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था, लेकिन बीसीसीआई ने छानबीन की, तो उन्हें क्लीन चिट मिल गई।
5 साल से मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच विवाद का मुद्दा कोर्ट में पेंडिंग है। इसी साल कोलकाता की निचली अदालत ने मोहम्मद शमी को हर महीने ₹130000 बतौर गुजारा भत्ता अपनी वाइफ को देने का आदेश सुनाया था।
मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां खुद एक मॉडल है और कई सारे ऐड शूट कर चुकी हैं। इसके अलावा वह बंगाली फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं।