सार
आईपीएल 2023 में 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स इलेवन (PBKS vs RR) के बीच खेला गया। यह मैच पंजाब की टीम ने जीत लिया है। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए। राजस्थान की टीम चेस नहीं कर पाई और मैच 5 रनों से गंवा दिया।
IPL 2023 PBKS vs RR. आईपीएल 2023 में 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स इलेवन (PBKS vs RR) के बीच खेला गया। यह मैच पंजाब की टीम ने जीत लिया है। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए जिसे राजस्थान की टीम चेस नहीं कर पाई और मुकाबला 5 रनों से गंवा दिया। सैम करन ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की और पंजाब को 5 रनों से मैच जिता दिया।
पंजाब किंग्स ने बनाए 197 रन
पंजाब किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने शानदार बैटिंग की और सिर्फ 56 गेंद पर 86 रनों की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 9 चौके जड़े। वहीं दूसरे ओपनर सिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 60 रन बनाए और 7 चौके, 3 छक्के जड़े। भानुका राजपक्षे कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं जितेश शर्मा ने 16 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। सिकंदर रजा 1 बना सके और शाहरूख खान ने 11 रन बनाए। वहीं राजस्थान की तरफ से जेसन होल्डर ने 2 विकेट लिए। जबकि रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
कैसी रही राजस्थान की बल्लेबाजी
राजस्थान के सामने 198 रनों का टार्गेट रहा और यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरूआत भी की लेकिन वे सिर्फ 11 रन बना सके। रविचंद्रन अश्विन ओपनिंग करने पहुंचे लेकिन डक पर आउट हुए। जोस बटलर ने 1 छ्क्के और 1 चौके की मदद से 19 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंद पर 42 रनों की पारी खेली। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल 26 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। रियान पराग ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए और 9 गेंद पर 12 रनों की पारी खेली। शिमरन हेटमायर ने 18 गेंद पर 36 रन बनाए लेकिन वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। इसके बाद अंतिम 5 गेंद पर 15 रनों की दरकार थी लेकिन राजस्थान की टीम 10 रन ही बना सकी और मैच 5 रनों से हार गई।
यह भी पढ़ें