सार

Hardik Pandya viral video with son Agastya: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम का दारोमदार संभालने के अलावा अपनी डैडी ड्यूटी भी निभाते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस इस साल भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही हैं और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बखूबी टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि, आईपीएल 2023 के बिजी शेड्यूल से समय निकालकर वह अपनी डैडी ड्यूटी भी निभाते नजर आ रहे हैं और अपने बेटे को ट्यूशन क्लासेस दे रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। आइए हम आपको दिखाते हैं हार्दिक और उनके बेटे का यह प्यारा सा वीडियो...

बेटी अगस्त्य को पढ़ाते नजर आए हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम और गुजरात टाइटंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेटे को पिक्चर बुक में से जानवरों के नाम पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- "हर दिन सीखना और बढ़ना..." हार्दिक का बेटा अगस्त्य भी बड़े प्यार से पापा के साथ पढ़ता हुआ नजर आ रहा है और सारे जानवरों के नाम एकदम सही बता रहा है।

 

View post on Instagram
 

 

वायरल हुआ अगस्त्य और हार्दिक का वीडियो

सोशल मीडिया पर हार्दिक और उनके बेटे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और महज 1 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि डैडी आपके लिए दोबारा ट्रॉफी भी लाने वाले हैं। एक अन्य यूजर ने हार्दिक के इस प्यारे वीडियो पर कमेंट किया और लिखा कि है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है, वो पिता का प्यार है जो सब पर उधार रहता है।

IPL 2023 में हार्दिक पांड्या की परफॉर्मेंस

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में हार्दिक पांड्या की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो 10 मैचों में उन्होंने 277 रन अपने नाम किए, जिसमें 66 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। इस सीजन उनकी कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस की बात करें, तो 11 में से 8 मैच जीतकर कर GT 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर है। बता दें कि पिछले साल भी गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में IPL 2022 की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

और पढ़ें- कोहली और गंभीर के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी पर लगा बड़ा जुर्माना