सार

Ms Dhoni record: IPL 2024 में महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया और ऐसा करने वाले वह IPL के पहले खिलाड़ी बने हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार, 28 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 46 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने 78 रनों से जीत दर्ज की। इतना ही नहीं इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इतिहास रच दिया और आईपीएल में डेढ़ सौ मैच जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में एमएस धोनी ने दो बॉलों में नाबाद 5 रन बनाए और एक चौका भी अपने बल्ले से जड़ा। एमएस धोनी सातवीं बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद रहे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

एमएस धोनी बने सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अब तक एमएस धोनी ने 259 मैच खेले हैं, जिसमें से डेढ़ सौ मुकाबला उन्होंने जीते हैं। ऐसे में वह आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 150 मैच में से 133 मुकाबले बतौर कप्तान उन्होंने अपनी टीम को जिताए हैं और ऐसा करने वाले भी वह पहले खिलाड़ी है, क्योंकि उनके अलावा कोई और कप्तान 100 से ज्यादा मैच भी नहीं जीत पाया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा है जिन्होंने 252 मैच में 135 अपने नाम किए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले 5 खिलाड़ी

एमएस धोनी- 150 मैच

रोहित शर्मा- 135 मैच

रवींद्र जडेजा- 133 मैच

दिनेश कार्तिक- 125 मैच

सुरेश रैना- 125 मैच

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 46 वां मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार, 28 अप्रैल 2024 को खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और केवल 134 रन बनाए। जिसके चलते चेन्नई ने 78 रनों से यह जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

और पढ़ें-  जल्दी खत्म करो, बच्चा आने वाला है.... आखिर क्यों चेन्नई के मैच के बीच साक्षी ने धोनी के लिए किया ऐसा पोस्ट