सार

इस जीत के बाद भी लखनऊ की टीम प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। हारने वाली मुंबई 8 प्वाइंट के साथ टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।

IPL 2024 LSG Vs MI: आईपीएल 2024 का 67वां मैच लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स और मुंबई इंडियन्स के बीच हुआ। इस मुकाबला में लखनऊ ने 18 रनों से मुंबई को हरा दिया। आतिशी बल्लेबाजी करने वाले निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद भी लखनऊ की टीम प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। हारने वाली मुंबई 8 प्वाइंट के साथ टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीता लेकिन गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट गंवाकर 214 रन बनाया। सलामी जोड़ी पहले ही ओवर में टूट गई। देवदत्त पडिक्क्ल बिना खाता खोले आउट हो गए। पडिक्कल की जगह पर आए मार्कस स्टोइनिस और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 49 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन छठवें ओवर में मार्कस स्टोइनिस 28 रन के निजी स्कोर पर पीयूष चावला की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। दीपक हुडा भी अधिक समय नहीं टिक सके और 11 रन पर आउट हो गए। हुडा के बाद आए निकोलस पूरन ने आतिशी बल्लेबाजी शुरू की तो दूसरी छोर पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इत्मीनान से खेलते रहे। निकोलस 29 गेंद खेलकर 8 सिक्सर और पांच चौक्के लगाते हुए 75 रन बनाए। उनको नुवान थुशारा ने आउट किया। अरशद खान पहली गेंद नहीं झेल सके और शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल 55 रन पर आउट हो गए। उनको पीयूष चावला ने आउट किया। राहुल ने तीन सिक्सर और तीन चौक्का लगाया। आयुष बदोनी 22 रन और कुणाल पांड्या 12 रन पर नाबाद रहे। तीन विकेट पीयूष चावला को तो इतना ही नुवान थुशासा को मिले।

18 रन से चूके मुंबई इंडियन्स

लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरे मुंबई इंडियन्स ने अच्छी शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 38 गेंदों पर 68 रन बनाया। वह तीन सिक्सर और 10 चौक्का लगाए। डेवाल्ड ब्रेवीस ने 23 रन बनाया। सूर्य कुमार यादव तीन गेंद खेले और बिना रन बनाए आउट हो गए। ईशान किशन ने 14 रन तो हार्दिक पांड्या ने 16 रन बनाया। नेहाल बाधेरा ने 1 रन बनाया। नमन धीर 62 रन तो रोमारियो शेफर्ड 1 रन पर नाबाद रहे। मुंबई 6 विकेट गंवाकर 20 ओवर्स में 196 रन बना सकी। 18 रनों से जीत से रह गई। नवीनउल हक और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए तो कुणाल पांड्या और मोहसिन खान को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 SRH Vs GT: बारिश ने सीजन के 66वें मैच पर पानी फेरा, मैच रद्द, हैदराबाद प्लेऑफ में क्वालिफाई