सार

Mumbai Indians vs Chennai super kings: आईपीएल 2024 का 29 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रविवार का दिन बहुत रोमांचक होने वाला है, क्योंकि मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। ऐसे में भारतीय टीम के दो दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी आमने-सामने होंगे। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम रही है और दोनों ने ही पांच-पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। ऐसे में एमआई और सीएसके का मुकाबला देखने के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटिड है। बता दें कि आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर है, जबकि मुंबई इंडियंस 5 में से 2 जीत के साथ सातवें नंबर पर है।

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 36 बार आमना सामना हो चुका है और इसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है, उसे 20 बार चेन्नई के खिलाफ जीत मिली है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैच जीते हैं। इस साल दोनों ही टीम में अपने नए कप्तान के साथ यह आईपीएल खेल रही है। एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड कर रहे हैं, तो वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है।

मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी

आईपीएल 2024 में पहले मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन मैच हारे, लेकिन पिछले दो मुकाबले में उसने जीत दर्ज कर लीग में वापसी की है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम बहुत कॉन्फिडेंट नजर आ रही है। वहीं, एमआई के लिए अच्छी खबर यह है कि उनके बेस्ट बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हो गई है। पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 19 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

CSK vs MI संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा,गेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल।

इम्पैक्ट प्लेयर- सूर्यकुमार यादव

चेन्नई सुपर किंग्स

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना।

इम्पैक्ट प्लेयर- (शिवम दुबे)

और पढ़ें- CSK प्लेयर दीपक चाहर की वाइफ से सीखें ऑफिस में बॉसी लगना