सार
आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच डाला है। हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। एसआऱएच ने 20 ओवरों में 277 रन बनाए हैं। जवाब में मुंबई की टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन पहाड़ से स्कोर का पीछा नही कर सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल का आज का मैच यादगार बन गया है। आईपीएल के लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास बना डाला है। हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने तीन विकेट पर कुल 277 रनों का महाटोटल बनाया है। अब इतना बड़ा स्कोर किसी टीम ने अब तक आीपीएल में नहीं बनाया है।
मुंबई के सामने जीत के लिए कुल 278 रनों का लक्ष्य था। जवाब में उतरी मुंबई की टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया लेकिन पहाड़ जैसे स्कार का पीछा नहीं कर सकी। मुंबई की टीम 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने 31 रनों से मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर मुंबई ने ली गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन ये फैसला टीम के लिए उल्टा साबित हो गया। शुरुआत से ही गेंदबाजों को पिच पर कोई खास मदद नहीं मिली और हैदराबाद के बल्लेबाजों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने ऐसा टोटल रख दिया जो आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक रन है।
पढ़ें आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल जारी: 26 मई को चेन्नई में होगा ग्रैंड फाइनल, देखें पूरा कार्यक्रम
फास्टेज फिफ्टी देखने को मिली
रनों की बरसात वाले इस मैच में दो सबसे तेज फिफ्टी भी देखने को मिली। हैदराबाद की ओर से पहले ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में ही शानदार अर्धशतक जड़ा। हेड ने कुल 24 गेंदों पर शानदार 64 रनों की पारी खेली। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने इससे भी तूफानी पारी खेलती हुए 16 गेंदों में ही पचासा ठोंक दिया। अभिषेक ने 23 गेंदों में 63 रन बनाकर मुंबई इंडियंस के बॉलरों की कमर ही तोड़ दी। हेनरिक क्लासेन ने महज 34 गेंदों में 80 ताबड़तोड़ रन बनाए जबकि ऐडेन मार्करम ने भी 42 रनों तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 277 रन तक पहुंचा दिया।