सार

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा। जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है।

 

IPL 2025 MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सोमवार को होने वाली बिगेस्ट राइवलरी की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। एक तरफ जहां मुंबई की टीम अब तक 4 मुकाबले खेलकर 3 हार चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु ने 3 में 2 जीत दर्ज की है। हालांकि, दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। आरसीबी को गुजरात ने पराजित किया, जबकि लखनऊ ने एमआई को ध्वस्त कर दिया। लेकिन, MI के फैंस की लिए राहत की खबर यह है, कि जसप्रीत बुमराह टीम में जुड़ गए हैं और RCB के खिलाफ खेलने उतर सकते हैं। इसी बीच आईए प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े पर नजर डालते हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में आज कैसा होगा पिच का मिजाज?

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई पिच के मिजाज की बात करें, तो यहां बल्ले से जमकर चौके और छक्के देखने को मिलते हैं। चेज करने वाली टीमों ने इस मैदान पर 50 प्रतिशत, जबकि डिफेंड करती हुई टीमों ने 49 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस ऐतिहासिक ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर 169 और दूसरी इनिंग का 159 रहा है। मुंबई की लाल मिट्टी वाली पिच पर उछाल मिलती है, जिसके चलते बल्ले पर गेंद अच्छे बाउंस के साथ आती है। यहां का सबसे हाइएस्ट टोटल 235 रन है, जो आरसीबी ने ही बनाए हैं। हालांकि, शुरुआत में शाम के समय समुद्र किनारे हवा रहने के चलते तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए नई गेंद से विकेट जाने की पूरी संभावना होती है। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

RCB और MI के बीच देखने को मिलता है बड़ा स्कोर

मुंबई और बेंगलुरु के बीच खेले गए पिछले 10 आईपीएल मुकाबलों की ओर रुख करें, तो दोनों टीमें 5-5 पर खड़ी हैं। इसका मतलब है, कि खेल बराबरी का रहा है। आखिरी बार जब दोनों टीमों की टक्कर हुई थी, तब MI ने RCB को 7 विकेट से हरा दिया था। वह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग देखने को मिला था, जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 198 रन बनाए थे। वहीं, एमआई के बल्लेबाजों ने 15.3 ओवर में ही इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया। दोनों टीमों की वर्तमान फॉर्म की बात करें, तो पिछले 5 मैचों में मुंबई को केवल 1 जीत मिली है, जबकि बेंगलुरु ने 5 में 3 मुकाबले जीते हैं। इस समय रजत पाटीदार की अगुवाई वाली चैलेंजर्स का पलड़ा भारी लग रहा है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी में):

रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: विग्नेश पुथुर, क्रॉबिन बॉश, राज अंगद बाबा, कर्ण शर्मा, सत्यनारायण राजू

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी में):

विल जैक्स, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: रोहित शर्मा, क्रॉबिन बॉश, राज अंगद बाबा, कर्ण शर्मा, सत्यनारायण राजू

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी में):

विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), देवदत्त पड्डिकल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सुयश शर्मा, रसिक डर सलाम, मनोज भांगड़े, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी में):

विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: देवदत्त पड्डिकल, रसिक डर सलाम, मनोज भांगड़े, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह