सार
IPL में आज बुधवार (10 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला खेला गया। इस बेहद रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया।
GT VS RR: IPL में आज बुधवार (10 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला खेला गया। इस बेहद रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया। ये राजस्थान रॉयल्स की टूर्नामेंट में पहली हार है। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शुभमन गिल ने 72 ने बनाए। इस मैच का फैसला आखिरी गेंद पर जाकर हुआ। गुजरात टाइटंस की तरफ मैच के आखिरी वक्त में राहुल तेवतिया और राशिद खान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। हालांकि, राहुल तेवतिया पारी के पांचवी गेंद पर तीसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए।
दूसरी तरफ से राजस्थान के तरफ से कुलदीप सेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर 3 विकेट झटके। इससे पहले गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। राजस्थान ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर पूरे 20 ओवर में 196 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। राजस्थान के तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए और कप्तान संजू सैमसन ने 68 रन बनाए।
राजस्थान का टूटा विनिंग स्ट्रीक
राजस्थान इस अब तक खेले गए अपने सारे मैच जीतते आई थी। हालांकि, इस मैच में राजस्थान की विनिंग स्ट्रीक टूट गया। वहीं आज शुरुआत में राजस्थान ने अपने दोनों ओपनर को बहुत जल्दी ही खो दिया। पावरप्ले में ही दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। इस मैच में जायसवाल ने अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट खो जल्दी खो दिया। उन्होंने 19 बॉल पर 24 रन बनाए और पिछले मैच के शतकवीर जोस बटलर मात्र 8 रन बनाकर राशिद खान के शिकार बन गए।