सार

आईपीएल मिनी ऑक्शन 2024 में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में कई अनकैप्ड प्लेयर्स को शामिल किया, लेकिन छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह गलती से उनकी टीम में आ गए।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 को दुबई में हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में पंजाब किंग्स से बड़ी गलती हो गई। दरअसल, ऑक्शन टेबल पर बैठे हुए प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने एक ऐसे खिलाड़ी पर बोली लगा दी जिन्हें वह जानते भी नहीं थे और अपनी टीम में शामिल भी नहीं करना चाहते थे। लेकिन 20 लाख रुपए में यह अनकैप्ड खिलाड़ी उनकी टीम में आ गया और ना चाहते हुए भी वह अपनी इस गलती को सुधार नहीं पाए।

पंजाब किंग्स में शामिल हुए शशांक सिंह

छत्तीसगढ़ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाज शशांक सिंह का नाम जब ऑक्शन के लिए लिया गया तो प्रीति जिंटा ने बिना अपनी टीम से डिस्कस किए अपना हाथ उठा दिया। 20 लाख रुपए बेस प्राइस में शशांक सिंह पंजाब किंग्स की झोली में आ गए और ऑक्शनर मल्लिका सागर दूसरे खिलाड़ी की तरफ बढ़ गई। ऐसे में नेस वाडिया ने हाथ उठाकर कहा कि वह प्लेयर को गलत समझ बैठे थे। इस पर नीलामी करवा रही मल्लिका सागर ने कहा कि प्लेयर नंबर 236 और 237 दोनों आपके पास ही गए हैं और बिड हो चुकी है। ऐसे में इसे वापिस नहीं लिया जा सकता। इसके बाद प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने आपसी सहमति से उस प्लेयर को अपनी टीम में रहने दिया।

 

 

कौन है शशांक सिंह

शशांक सिंह 32 वर्षीय छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर है, जिन्होंने 10 दिसंबर 2015 को विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया था। इससे पहले 2017 में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 10 लाख रुपए में खरीदा था, फिर 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन उन्हें अभी तक आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला। 9 दिसंबर 2019 को उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया।

पंजाब किंग्स में शामिल हुए यह खिलाड़ी

आईपीएल मिनी ऑक्शन 2024 में प्रीति जिंटा और नेस वाडिया की टीम पंजाब किंग्स ने कई प्लेयर्स पर बोली लगाई, जिसमें सबसे बड़ा नाम भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल का है। जिन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा है। उसके अलावा पंजाब किंग्स ने क्रिस वोक्स (4.2 करोड़), रिले रोसौव (8cr), तनय त्यागराजन, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा और प्रिंस चौधरी को 20-20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स आज तक आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीत पाई है।

और पढ़ें- IPL Auction में मगरमच्छ की खाल का इतना महंगा बैग लिए पहुंची नीता अंबानी, इतने में आ जाएगी चमचमाती कार