सार
चोट के कारण दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए ईशान किशन की अचानक टीम में वापसी हुई है। फैंस ने सोशल मीडिया पर 'bring back Ishan Kishan' ट्रेंड चलाकर बीसीसीआई से उनकी वापसी की मांग की थी। ईशान बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ विकेटकीपर भी हैं।
खेल डेस्क। बाएं हाथ के हरफनमौला बल्लेबाज और विकेट कीपर की दलीप ट्रॉफी में अचानक एंट्री हो गई है। टूर्नामेंट के पहले राउंड से ही वह चोट के कारण बाहर हो गए थे और दूसरे राउंड में भी उनका नाम टीम स्कावड में नहीं था, फिर अचानक से उन्हें टीम में शामिल कर लेना शॉकिंग तो लेकिन उनके फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। वह अपने चहेते स्टार खिलाड़ी को फिर से मैदान पर देख सकेंगे। बीसीसीआई ने उन्हें कैसे अचानक इंडिया सी टीम में शामिल कर लिया। ईशान बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ विकेटकीपर भी हैं।
सोशल मीडिया पर ये हो रहा था ट्रेंड
ईशान के फैंस उन्हें टीम में वापस लाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए बीसीसीआई से डिमांड कर रहे थे। सुबह से ही 'bring back Ishan Kishan' ट्रेंड कर रहा था। फैंस पूछ रहे थे कि ईशान किशन को टीम में क्यों नहीं लिया जा रहा है। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और सेलेक्टर अजित अगरकर पर भी प्रदर्शन को लेकर लगातार दबाव बन रहा था। ईशान किशन बूची बाबू टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंन दो मैच ही खेले थे जिसमें से एक में शतक लगाया था।
पढ़ें क्रिकेट के बेताज बादशाह: विराट कोहली का इंट्रेस्टिंग सफरनामा
ईशान किशन का क्रिकेट करिअर
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का करिअर बहुत लंबा नहीं है। अब तक उन्होंने दो टेस्ट मैच, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने कुल 78 रन, वनडे में 933 रन और टी20 में कुल 796 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक और 14 अर्धशतक हैं।
वनडे में लगा चुके हैं दोहरा शतक
ईशान किशन को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। ईशान किशन ने साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ 126 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था। इसके साथ ही वह भारतीयों के डबल सेंचुरी वाले क्लब में शामिल हो चुके हैं। ईशान के अलावा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और शुबमन गिल भी दोहरा शतक जड़ चुके हैं।