आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से धूल चटा दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 201 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में SRH के धुरंधर 120 पर ऑलआउट हो गए।
- Home
- Sports
- Cricket
- KKR vs SRH Highlights: कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से किया धवस्त, 201 चेज करने में फेल हो गए सनराइजर्स के सूरमा
KKR vs SRH Highlights: कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से किया धवस्त, 201 चेज करने में फेल हो गए सनराइजर्स के सूरमा
;Resize=(380,220))
KKR vs SRH Live Updates, Indian Premier League 2025: नमस्कार, आज आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इडेन-गार्डन में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से धूल चटा दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 201 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में SRH के धुरंधर 120 पर ऑलआउट हो गए।
- FB
- TW
- Linkdin
KKR vs SRH Highlights: कुछ नहीं कर पाए हेड-अभिषेक और ईशान, कोलकाता ने हैदराबाद की खड़ी कर दी खटिया, 80 रनों से जीता मैच
KKR vs SRH Highlights: कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रनों से हराया
आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से धूल चटा दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने 201 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में SRH के धुरंधर 120 पर ऑलआउट हो गए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 33 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए। कोलकाता की गेंदबाजी में वरुण और वैभव ने 3-3 विकेट लिए।
KKR vs SRH Highlights: हैदराबाद ऑलआउट के करीब
कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद का नौवां विकेट 114 रन के स्कोर पर गिरा दिया है। 16 वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने पहले पैट कमिंस 14 उसके अगली गेंद पर सिमरजीत सिंह 0 पर आउट कर दिया है। SRH 114/9 (15.3 ओवर)।
KKR vs SRH Highlights: हैदराबाद का छठा विकेट गिरा
201 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद का छठा विकेट 112 रन के स्कोर पर गंवा दिया है। खतरनाक हेनरिक क्लासेन 21 गेंदों में 33 रन बनाकर वैभव अरोरा के दूसरे शिकार बने हैं।
KKR vs SRH Highlights: हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा
कोलकाता ने मैच में पूरी तरह पकड़ मजबूत कर ली है। 201 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद ने केवल 66 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट खो दिया है। कामिन्दु मेंडिस 29 रन बनाकर सुनील नरेन के पहले शिकार हुए हैं। SRH 66-4 (9.3 ओवर)।
KKR vs SRH Highlights: हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा
201 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद का चौथा विकेट 44 रन के स्कोर पर गिर चुका है। नीतीश कुमार रेड्डी 15 गेंदों में 19 रन बनाकर आंद्रे रसल का पहला शिकार हुए हैं।
KKR vs SRH Highlights: हैदराबाद के 3 बल्लेबाज तीसरे ओवर में आउट
201 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई है। तीन ओवर में 3 टॉप ऑर्डर बाहर जा चुके हैं। पहले ट्रेविस हेड 4 फिर अभिषेक शर्मा 2 और उसके बाद ईशान किशन 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। SRH-200/6 (3 OVER)।
KKR vs SRH Highlights: कोलकाता ने हैदराबाद को 201 रनों का लक्ष्य दिया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 200 रन बनाए हैं। वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। रघुवंशी ने 50, अजिंक्य रहाणे 38 और रिंकू सिंह ने भी 17 में 32 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल और कामिन्दु मेंडिस ने 1-1 विकेट चटकाए।
KKR vs SRH Highlights: कोलकाता का 5वां विकेट गिरा
कोलकाता का पांचवां विकेट 197 रन के स्कोर पर गिर चुका है। 29 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर वेंकटेश अय्यर हर्षल पटेल के शिकार बने हैं। छक्का जड़ने के प्रयास में वो बाउंड्री पर कैच आउट हुए हैं।
KKR vs SRH Highlights: वेंकटेश ने जड़ा अर्धशतक
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता का बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा है। कमिंस के ओवर में उन्होंने 20 रन बनाए। टीम का स्कोर 19 ओवर में 187/4 है।
KKR vs SRH Highlights: अंगकृष रघुवंशी हुए आउट, KKR का चौथा विकेट गिरा
कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट 106 रन के स्कोर पर गिरा है। 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अंगकृष रघुवंशी कामिन्दु मेंडिस के पहले शिकार बने हैं। टीम का स्कोर 12.4 ओवर 106/4 है।
KKR vs SRH Highlights: अंगकृष रघुवंशी ने जड़ अर्धशतक
हैदराबाद के खिलाफ मुश्किल हालात में अंगकृष रघुवंशी ने अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया है। शुरुआत से ही वो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और अभी भी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं।
KKR vs SRH Highlights: 11 ओवर के बाद मैच का हाल
कोलकाता की बल्लेबाजी में 11 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और टीम का स्कोर तीन विकेट पर 104 रन है। क्रीज पर अंगकृष रघुवंशी 49 और वेंकटेश अय्यर 1 बनाकर मौजूद हैं। कप्तान रहाणे के रूप में तीसरा विकेट गिरा था। जीशान अंसारी ने उन्हे 38 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया था।
KKR vs SRH Highlights: 6 ओवर के बाद मैच का हाल
कोलकाता की बल्लेबाजी में पहले पावरप्ले यानि 6 ओवर के खेल खत्म हो चुका है और टीम का स्कोर 53 रन है। वहीं, दो विकेट आउट हो चुके हैं। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे 21 और अंगकृष रघुवंशी 16 रन बनाकर मौजूद हैं।
KKR vs SRH Highlights: कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा
हैदराबाद ने कोलकाता को दूसरा झटका 16 रन के स्कोर पर दे दिया है। मोहम्मद शमी ने सुनील नरेन को 7 रन के स्कोर पर आउट कर दिया है। आगे की गेंद को विकेट छोड़कर मारने के चक्कर में गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर कीपर के हाथों में चली गई।
KKR vs SRH Highlights: कोलकाता का पहला विकेट गिरा
हैदराबाद ने टॉस जीतकर शानदार शुरुआत की है। 14 रन के स्कोर पर कप्तान पैट कमिंस ने टीम को पहली सफलता दिलाई है। क्विंटन डी कॉक 1 रन बनाकर कैच आउट हुए हैं। टीम का स्कोर 2 ओवर 14/1 है।
KKR vs SRH Highlights: SRH की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिन्दु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी।
इम्पैक्ट खिलाड़ी: ट्रेविस हेड, अभिनव मनोहर, वियान मलदर, राहुल चाहर, जयदेव उनादकट
KKR vs SRH Highlights: KKR की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, मोईन अली, सुनील नरेन, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट खिलाड़ी: लवनिथ सीसोदिया, मनीष पांडे, रोवमेन पॉवेल, अनुकूल रॉय, वैभव अरोरा
KKR vs SRH Highlights: हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। KKR के बल्लेबाज पहले एक्शन में नजर आएंगे। इडेन-गार्डन में बल्लेबाजों के लिए फायदा हो सकता है।
KKR vs SRH Highlights: कोलकाता में थोड़ी देर में होगा टॉस
कोलकाता और हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। KKR के लिए अजिंक्य रहाणे दिखेंगे, वहीं SRH की कमान पैट कमिंस के हाथों में है।