सार

क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है, जिन्होंने 153 मीटर लंबा छक्का जड़ा था। ओवरऑल क्रिकेट इतिहास में, एयडन ब्लिजार्ड ने 173 मीटर का सबसे लंबा छक्का लगाया है।

Cricket News : हाल के वर्षों में क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों द्वारा छक्के लगाना कोई बड़ी बात नहीं रही है. चाहे वो टी20 क्रिकेट हो या फिर एकदिवसीय क्रिकेट, बल्लेबाजों को चौके-छक्के लगाते हुए हम सभी ने देखा है. वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज तो बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं. वहीं टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने तो एक ही ओवर में 6 छक्के जड़कर टी20 विश्व कप के इतिहास में ऐसा कारनामा कर दिखाया था जिसे कोई नहीं कर पाया था.

इन सबके बीच आपके मन में भी ये सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबा छक्का किसने लगाया है. आइए आज हम इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं. 

 

शाहिद अफरीदी के नाम है ये रिकॉर्ड:

क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है. साल 2013 में दक्षिण अफ्रीका के रियान मैकलारेन की गेंद पर अफरीदी ने 153 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. इस रिकॉर्ड को बने हुए एक दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने साल 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 143 मीटर लंबा छक्का जड़ा था और वो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज:

वहीं अगर ओवरऑल क्रिकेट इतिहास की बात करें तो एयडन ब्लिजार्ड नाम के एक खिलाड़ी ने सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया टी20 लीग में विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए 173 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. ये क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा छक्का माना जाता है.

 

टीम इंडिया की तरफ से सबसे बड़ा छक्का किसने लगाया है?

भारतीय क्रिकेट टीम ने कई विस्फोटक बल्लेबाज देखे हैं. रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों ने गेंद को मैदान के चारों ओर दौड़ाया है. लेकिन भारत की तरफ से सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है. युवराज सिंह ने साल 2007 के आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. इस रिकॉर्ड को तोड़ने में भारत का अभी तक कोई भी बल्लेबाज कामयाब नहीं हो पाया है.

आईपीएल में सबसे बड़ा छक्का किसने लगाया है?

वहीं आईपीएल में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल के नाम दर्ज है. साल 2008 में हुए पहले आईपीएल टूर्नामेंट में एल्बी मोर्कल ने 125 मीटर लंबा छक्का जड़ा था.