सार
MS Dhoni birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के मौके पर उनके जिगरी यार रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिससे फैंस के चेहरे पर एक बड़ी सी खुशी आ गई।
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट जगत में रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती के कसीदे पढ़े जाते हैं और दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। ऐसे में जब माही का 42 वां जन्मदिन हो, तो जड्डू भला उन्हें विश कैसे ना करते। इंस्टाग्राम पर रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के साथ एक बहुत ही प्यारी सी तस्वीर शेयर कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है कि एम एस धोनी अभी एक और सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेल सकते हैं। आइए आपको दिखाते हैं जड्डू और माही की यह तस्वीर और उनका पोस्ट...
आईपीएल का एक और सीजन खेलेंगे एमएस धोनी
7 जुलाई को महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के मौके पर उनके टीममेट और जिगरी यार रवींद्र जडेजा ने उनके साथ एक तस्वीर को शेयर किया। जिसमें वह धोनी को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं और फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 2009 से आज तक और हमेशा के लिए मेरा आपके पास जाना। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं माही भाई। जल्द ही मिलते हैं पीले रंग में... इस लाइन ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी, क्योंकि रवींद्र जडेजा ने कहा कि जल्द ही मिलते हैं पीले रंग में यानी कि चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में।
वायरल हुआ जड्डू का पोस्ट
सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और 8.3 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। किसी ने जडेजा और माही के बॉन्ड को अविश्वसनीय बताया, तो वहीं लाखों फैंस एमएस धोनी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और सर जडेजा का भी शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि उन्होंने माही के बर्थडे पर यह प्यारी सी तस्वीर शेयर की और यह हिंट भी दिया है कि एमएस धोनी अगला सीजन आईपीएल खेल सकते हैं।
धोनी की कप्तानी में इसी साल सीएसके ने जीती पांचवी ट्रॉफी
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार एमएस धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीती है। हालांकि, इस सीजन के शुरू होने से लेकर अंत तक एक ही सवाल फैंस के मन में रहा कि क्या यह धोनी का आखिरी सीजन है? धोनी ने आईपीएल से रिटायरमेंट नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा था कि उनके लिए रिटायरमेंट लेना बहुत आसान है पर मुश्किल तब होगा जब वह मेहनत करके दोबारा कमबैक करें।
और पढ़ें- MS Dhoni को कितना जानते हैं आप, मान जाएंगे दे दिया इन सवालों का जवाब