सार

एमएस धोनी और उनके परिवार ने बेंगलुरु के एक परिवार के साथ विमान में खास पल बिताए। चार साल की बच्ची के लिए यह जन्मदिन का सबसे अच्छा तोहफा बन गया! साक्षी धोनी की सादगी ने सबका दिल जीत लिया।

बेंगलुरु : हाल ही में एमएस धोनी, साक्षी धोनी और उनकी बेटी ज़िवा के विमान में सफर के दौरान एक दिल को छू लेने वाली घटना घटी। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का परिवार विमान में बेंगलुरु के एक परिवार से मिला। चार साल की बच्ची की माँ नेत्रा गौड़ा ने इस खुशी को ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने क्रिकेट आइकन से मिलने को अपनी खुशी बताया, और अपने पति के लिए इसे एक सपने के सच होने जैसा अनुभव बताया। साथ ही, उन्होंने लिखा कि अपनी बेटी के चौथे जन्मदिन के लिए इससे बड़ा और बेहतरीन उपहार कोई नहीं हो सकता।

वीडियो में साक्षी सिंह धोनी, बेंगलुरु के परिवार के साथ खुलकर बातचीत करती नजर आ रही हैं। ज़िवा और एमएस धोनी भी मुस्कुराते हुए उनसे बात कर रहे थे, यह पल दिल को छू लेने वाला था। यह वीडियो वायरल हो रहा है, और लोग धोनी परिवार की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।

नेत्रा गौड़ा (@iamnethra_gowdaa) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो शेयर किया है, और वहाँ हुई बातचीत के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा, 'हाँ, हम एमएस धोनी सर से मिले। किस्मत से यह मुलाक़ात विमान में हुई। मेरे पति के लिए यह एक सपना सच होने जैसा था। इसके साथ ही हमें अपनी बेटी के चौथे जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार मिल गया।'

उसी पोस्ट में उन्होंने साक्षी धोनी के सरल स्वभाव के बारे में भी बताया। उन्होंने लिखा कि साक्षी धोनी ने इतने प्यार से बात की, जैसे हम सालों से जानते हों, जिससे मेरा अनुभव और भी खास बन गया। 'एमएस धोनी ने मास्क पहना हुआ था, इसलिए मेरी बेटी उनके पास जाने से थोड़ा डर रही थी। इस पर साक्षी ने कहा कि वे बहुत डराते हैं, मुझे भी डराते रहते हैं।' नेत्रा गौड़ा ने लिखा।

इंस्टाग्राम यूजर्स ने इस वीडियो को पसंद किया है, और धोनी परिवार की सादगी और बच्ची के जीवन के इस खास पल की सराहना की है। इस वायरल वीडियो को सोमवार को पोस्ट किया गया था और तब से इसे 10.1 मिलियन व्यूज और चार लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

View post on Instagram