सार

युवा क्रिकेटर मुशीर खान कानपुर से लखनऊ जाते समय एक कार एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं. हाथ में फ्रैक्चर के कारण वह ईरानी ट्रॉफी और संभवतः रणजी ट्रॉफी के पहले दौर से भी बाहर हो गए हैं.

मुंबई: युवा भारतीय क्रिकेटर मुशीर खान कार एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं. ईरानी ट्रॉफी मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए कानपुर से लखनऊ जाते समय मुशीर खान की कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई. हादसे में हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण मुशीर खान एक अक्टूबर से शुरू हो रही ईरानी ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ होने वाले ईरानी ट्रॉफी मुकाबले में 19 वर्षीय मुशीर को मुंबई के लिए खेलना था.

एक अक्टूबर से लखनऊ के एकाना स्टेडियम में ईरानी ट्रॉफी मुकाबला खेला जाएगा. माना जा रहा है कि ईरानी ट्रॉफी के अलावा 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मुकाबले से भी मुशीर बाहर रह सकते हैं. मुशीर मुंबई से टीम के साथ नहीं बल्कि अपने पिता और कोच नौशाद खान के साथ असमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे.

 

पिछले महीने दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए डेब्यू करने वाले मुशीर ने 181 रनों की शानदार पारी खेली थी. पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई के लिए नौ मैचों में 51.14 की औसत से 716 रन बनाने वाले मुशीर ने क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा के खिलाफ नाबाद 203 रन और फाइनल में विदर्भ के खिलाफ 136 रन बनाए थे. बल्लेबाज होने के साथ-साथ पार्ट टाइम स्पिनर की भूमिका भी निभाने वाले मुशीर ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इंडिया ए टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए मुशीर का चयन लगभग तय माना जा रहा था लेकिन इस एक्सीडेंट ने उनके सपनों को झटका दे दिया है. भारतीय स्टार क्रिकेटर सरफराज खान के भाई भी हैं मुशीर खान.