Test 20 Cricket Format: टेस्ट टी20 और वनडे के बाद अब क्रिकेट के इतिहास में नए फॉर्मेट की शुरुआत होने जा रही है। ये टेस्ट टी20 क्या है, इसे कैसे खेला जाएगा, इसके नियम क्या है आइए जानते हैं...
Test 20 Match Details: क्रिकेट के पहले फॉर्मेट की शुरुआत 15 मार्च 1877 को हुई थी, जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पहला टेस्ट मैच खेला गया था। उसके बाद से क्रिकेट फॉर्मेट और क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव हुए। टेस्ट के बाद वनडे और फिर टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई। इतना ही नहीं क्रिकेट हंड्रेड, टी10 फॉर्मेट में भी क्रिकेट खेला जाता है। इससे आगे बढ़ते हुए क्रिकेट में एक नए फॉर्मेट इजाद किया गया है, जिसे टेस्ट 20 कहा जा रहा है। ये टेस्ट 20 क्या है, इसे कैसे खेला जाएगा और कब से इसकी शुरुआत होगा, आइए जानते हैं इसके बारे में....
क्या है टेस्ट 20
टेस्ट 20 टेस्ट और टी20 दोनों की झलक दिखाएगा। द फोर्थ फॉर्मेट के सीईओ और वन वन सिक्स नेटवर्क के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव बहिरवानी ने बताया कि टेस्ट 20 क्रिकेट के लिए एक नया फॉर्मेट है। इस फॉर्मेट में हर टीम को दो बार बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। बिल्कुल वैसे ही जैसे टेस्ट क्रिकेट में दिया जाता है, लेकिन फर्क सिर्फ इतना होगा इसका फॉर्मेट छोटा होगा। ये तेजी से खेला जाएगा और दर्शक हर पल का रोमांच उठा सकते हैं। एक्स पर Mufaddal Vohra नाम से बने हैंडल पर टेस्ट टी20 के बारे में बताया गया है और कहा गया है कि टेस्ट टी 20 जनवरी में शुरू होगा। ये कुल मिलाकर 80 ओवर का मुकाबला होगा, जिसमें चार ब्रेक होंगे। दोनों टीमों को दो बार बल्लेबाजी और दो बार गेंदबाजी करना होगा।
और पढ़ें- विराट और रोहित की तैयारी देख थर-थर कापे कंगारू, क्या आपने देखा नेट प्रैक्टिस का ये वीडियो
क्या है टेस्ट टी 20 के नियम
टेस्ट टी 20 के नियम टेस्ट और टी20 दोनों के नियमों को मिलाकर बनाए गए हैं। कुछ रूल्स टेस्ट क्रिकेट से लिए गए हैं, तो वहीं कुछ टी20 से लिए गए हैं। इस नए फॉर्मेट के हिसाब से मैच का नतीजा जीत, हार, टाई या ड्रॉ किसी भी रूप में हो सकता है। ये एक छोटे फॉर्मेट का टेस्ट मैच होगा, जिसमें दर्शकों को भी रोमांच देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना को ICC से मिला खास अवॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से मचाया था धमाल
टेस्ट 20 को लेकर सभी हैं एक्साइड
क्रिकेट के इस नए फॉर्मेट को लेकर क्रिकेट जगत के कई दिग्गज भी एक्साइटेड है। साउथ अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर एबी डी विलियर्स, मैथ्यू हेडन, क्लाइव लॉयड और हरभजन सिंह जैसे क्रिकेटर्स इसके सलाहकार बोर्ड में शामिल हैं। सभी इस फॉर्मेट को और ज्यादा रोमांचक और क्रिएटिव बता रहे हैं। अभी टेस्ट 20 की ऑफिशल एंट्री इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी में टेस्ट 20 खेला जाएगा।
