सार
IPL 2025: आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को कई होनहार खिलाड़ी दिए हैं। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग की भट्टी से ही तपकर बाहर आए हैं।
Sports Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विश्व क्रिकेट की प्रसिद्ध T20 लोगों में से एक है। सिर्फ भारत को ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट को इस लीग ने कई होनहार क्रिकेटर दिए हैं। 2008 में शुरू हुई इसलिए में अब तक 16 संस्करण खेले जा चुके हैं। इसलिए का इतना क्रेज है, कोविड 19 लॉकडाउन के समय में भी इसको नहीं बंद किया जा सका। उसे खतरनाक स्थिति में भी दर्शकों के डिमांड पर इसलिए को खेला गया था। एक बार फिर आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है और टी20 का एक अलग लेवल पर रोमांच फिर से इंतजार कर रहा है।
आईपीएल ने भारत को बड़े-बड़े स्टार्स खोज कर दिए हैं। जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व क्रिकेट में विख्यात गेंदबाज इसी लीग की देन है। आईपीएल की भट्टी से तपकर कई गेंदबाज, बल्लेबाज और ऑलराउंडर निकले हैं। आज हम आपको तीन ऐसे युवा भारतीय होनहार क्रिकेटर के बारे में बताएंगे, जो इस समय टीम इंडिया में अपना झंडा बुलंद कर रहे हैं। लगातार इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उनकी चर्चा विश्व क्रिकेट में हो रही है। आईए उन युवा खिलाड़ियों के बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हैं।
अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा एक ऐसे नाम हैं, जिन्होंने अपने T20 इंटरनेशनल डेब्यू के बाद दूसरे ही मैच में शतक जड़ दिया था। धुआंधार पारी खेलकर उन्होंने विश्व क्रिकेट को यह दिखा दिया था, कि भारत को एक मैच विनर खिलाड़ी मिल चुका है। इस खिलाड़ी की खोज करने में इंडियन प्रीमियर लीग का बहुत बड़ा हाथ है। साल 2024 आईपीएल में इस खिलाड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी की थी। जिसके बदौलत उन्हें तुरंत टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल गया। जिंबॉब्वे के खिलाफ उन्होंने दूसरे मैच में सेंचुरी जड़ी थी और इंटरनेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने के जुनून का ऐलान कर दिया था। 2018 में अभिषेक ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए चुने गए थे। उसे सीजन उन्हें तीन मुकाबले खेलने का मौका मिला। लेकिन, अगले साल 2019 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम के साथ जोड़ लिया और तब से इसी टीम के साथ बने हुए हैं। आईपीएल में उनका प्रदर्शन साल 2022 के बाद कमाल का रहा। पिछले सीजन 16 मैचों में 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। इस सीजन में उन्होंने 42 छक्के मारे थे।
यशस्वी जायसवाल
भारतीय युवा क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है। टीम इंडिया के लिए उन्होंने कई बड़ी पारियां खेल कर अपना झंडा बुलंद कर दिया है। इस क्रिकेटर को तलाशने में भी आईपीएल का बहुत बड़ा हाथ रहा है। जायसवाल ने साल 2020-21 आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना डेब्यू किया था। लेकिन, उनकी किस्मत साल 2023 आईपीएल सीजन के बाद चमकी। उस सीजन 14 मैचों में उनके बल्ले से 625 रन आए थे। वहीं, एक शतक भी उनके बल्ले से निकले थे। उनके शानदार प्रदर्शन का फल उन्हें मिला और तुरंत वह टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर लिए। साल 2024 आईपीएल सीजन में भी उन्होंने 16 मुकाबले में 435 रन बनाए थे। जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस युवा बल्लेबाज को डेब्यू करने का मौका मिल गया और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आईपीएल की भट्टी से निकलने वाला यह बल्लेबाज आज विश्व क्रिकेट में अपना परचम लहरा रहा है।
नीतीश कुमार रेड्डी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपने करियर के चौथे टेस्ट में शतक लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भी आईपीएल की भट्टी से तपकर बाहर निकले हैं। साल 2023 में नीतीश ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में चुने गए थे, लेकिन उन्हें उसे सीजन दो मुकाबले खेलने को मिले। नीतीश रेड्डी की किस्मत साल 2024 आईपीएल में चमक गई, जहां उन्होंने 13 मैचों की 11 पारियों खेलने के बाद 303 रन बनाए। टीम में उन्हें बतौर फिनिशर इस्तेमाल किया गया था, अन्यथा उनके रन और भी अधिक हो सकते थे। पिछला आईपीएल सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली। जिसका फल उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू के रूप में मिला। 6 अक्टूबर 2024 के उन्होंने T20 में भारत के लिए डेब्यू किया और अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। उनके टैलेंट को देखते हुए भारतीय मैनेजमेंट ने उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए सिलेक्ट कर लिया और पहले ही मैच से वह प्लेइंग इलेवन में जुड़ गए। आज सभी जगह पर नीतीश रेड्डी के चर्चा हो रहे हैं। ऐसा इसीलिए है, क्योंकि उन्हें आईपीएल जैसी भट्टी से तपकर निकलना पड़ा है।
यह भी पढ़ें:
यशस्वी जायसवाल की बढ़ी ब्रांड वैल्यू, 2024 में सातवें आसमान पर पहुंची कमाई
'पलटू समझे क्या...', नीतीश रेड्डी की धमाकेदार सेंचुरी पर फैंस का मजेदार रिएक्शन