स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन ऑलराउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा को विजडन ने भारत के 21वीं सदी के सबसे मूल्यवान क्रिकेटर के रूप में नामित किया है। 31 साल के रवींद्र जडेजा हमेशा ही प्रभावशाली गेंदबाज रहे हैं। लेकिन, पिछले दो साल में उनकी बल्लेबाजी में भी कमाल का सुधार हुआ, जो इंटरनेशनल लेवल पर भी देखने को मिला। बता दें कि श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 97.3 एमवीपी के साथ पहले स्थान पर रहे। यानी विजडन के मुताबिक, पूरी दुनिया में मुथैया मुरलीधरन 21 वीं सदी में टेस्ट क्रिकेट में सबसे मूल्यवान क्रिकेटर के तौर पर पहले स्थान पर रहे, जबकि जडेजा को दूसरा स्थान मिला। वहीं, भारतीय खिलाड़ी के तौर पर वो टेस्ट क्रिकेट में भारत में 21वीं सदी के सबसे मूल्यवान क्रिकेटर बने।