नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने दुनियाभर में कहर मचा रखा है। अमेरिका से लेकर चीन तक दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाएं भी इसकी चपेट में हैं और कई बड़े देशों को पूरी तरह से लॉकडाउन किया जा चुका है। भारत में कोरोना के मामले 2 हजार के पार जा चुके हैं और 14 अप्रैल तक के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। भारत सरकार दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को भी उनके घर वापस लाने का काम कर रही है। कई देशों से भारतीय नागरिक वापस भी लौटे हैं, पर मध्यप्रदेश के एक क्रिकेटर के पिता अभी भी ईरान में फंसे हुए हैं। इस क्रिकेटर का नाम है आनंद राजन। आनंद राजन मध्यप्रदेश के लिए और IPL में भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं, पर उनके पिता को लाने के लिए सरकार ने अभी तक प्रयास नहीं किया है, जबकि ईरान में इस महामारी से 2800 लोगों की मौत हो चुकी है।