नई दिल्ली. कोरोना वायरस टीम इंडिया के लिए लगातार मुश्किलें बढ़ाता जा रहा है। पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज इसी वायरस के चलते नहीं खेल पाई, जिसमें चोट से वापसी कर रहे हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार के पास फॉर्म में लौटने का मौका था। इसके बाद BCCI को IPL भी 15 मार्च तक के लिए स्थगित करना पड़ा। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम की तैयार अधूरी रह सकती है। भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो IPL में अच्छा खेल दिखाकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाह रहे थे, पर कोरोना के चलते यह लीग कैंसिल हो सकती है और भारत के कई खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे। इऩ खिलाड़ियों में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का नाम भी शामिल है।