सार

भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मैच देखने के लिए पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन बेकरार रहते हैं। इन दोनों टीमों के बीच बेहद कम मुकाबले खेले जाते हैं लेकिन मैच होता है तो स्टेडियम खचाखच भर जाता है।

 

ODI World Cup 2023. बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह यह क्लियर कर चुके हैं पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारत की टीम नहीं जाएगी और यह मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकते हैं। इससे नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कई बार कह चुका है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आती है तो उनकी टीम भी भारत में होने वनडे विश्वकप में हिस्सा नहीं लेगी। लेकिन बाबर आजम ने ऐसा हिंट दिया है जिससे लग रहा है कि पाकिस्तान की टीम भारत आने के लिए तैयार है।

कैप्टन बाबर ने दिया यह हिंट

पाकिस्तान के न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उनकी टीम वनडे विश्वकप कप की तैयारी कर रही है और टीम के साथी खिलाड़ी भी भारत में जाकर विश्व कप जीतना चाहते हैं। बाबर ने कहा कि हम भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी पर फोकस कर रहे हैं। कहा कि मैं और मोहम्मद रिजवान मैच में बेहतर शुरूआत देने की कोशिश करते हैं लेकिन यह संभव नहीं है कि हर मैच में ऐसा हो। टीम को सिर्फ दो खिलाड़ियों पर डिपेंड नहीं होना है, इसलिए सभी प्लेयर्स वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे हैं।

एशिया कप को लेकर शुरू हुआ विवाद

भारत-पाकिस्तान के बीच यह विवाद बीसीसीआई के उस बयान के बाद खड़ा हुआ जब जय शाह ने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान में जाकर एशिया कप नहीं खेलेगी। जय शाह ने स्पष्ट किया कि यह फैसला राजनीतिक है और सरकार का निर्णय हम मानेंगे। इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तत्कालीन प्रेसीडेंट रमीज रजा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि यदि पाकिस्तान में भारतीय टीम एशिया कप खेलने नहीं आएगी तो हमारी टीम भी भारत में होने वाले वनडे विश्वकप में शिरकत करने नहीं जाएगी। इसके बाद कई बार यह बयानबाजी होती रही और यह मामला सुर्खियों में रहा।

बाबर आजम के बयान से उम्मीद जगी

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने जिस तरह से कहा कि उनकी टीम भारत में होने वाले वनडे विश्वकप की तैयारियों पर फोकस कर रही है, उससे संकेत मिलता है कि संभवतः पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी और वनडे विश्व कप खेलेगी। हालांकि यह भी देखना होगा कि वनडे विश्वकप 2023 से पहले एशिया कप में क्या होता है।

यह भी पढ़ें

आईपीएल बनाम महिला प्रीमियर लीग: 8 संयोग जानकर चौंक जाएंगे? पहले मैच में यह सब हुआ