सार
IPL 2025: पंजाब किंग्स को अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलना है और उससे पहले एक बुरी खबर टीम के लिए आई है। 150 की अधिक गति से गेंदबाजी करने वाले लौकी फर्गुसन पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
Lockie Ferguson Injury: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक लाजवाब प्रदर्शन करने वाली पंजाब किंग्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। टिम के स्टार तेज गेंदबाज लौकी फर्गुसन अचानक पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। इसकी पुष्टि खुद पंजाब के हेड कोच जेम्स हॉप्स ने की है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली PBKS का अगला मुकाबला मंगलवार को KKR के साथ खेलना है। ऐसे में इस बड़े मैच से पहले एक मुश्किल परिस्थिति पैदा हो गई है। उनकी जगह प्लेइंग 11 में कौन लेगा इसके ऊपर भी अब मैनेजटेंट को माथापच्ची करनी पड़ेगी। फर्गुसन ने आईपीएल 2025 में अब तक दमदार गेंदबाजी की थी।
150 को गति से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज हुआ बाहर
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में लौकी फर्गुसन को गेंदबाजी करते समय चोट लगी थी। जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा ओवर भी नहीं डाला। बीच मैच में ही वो मैदान से बाहर चले गए थे, जिसका खामियाजा भी टीम ने हार के साथ भुगता। लेकिन, सबसे बड़ा झटका टीम को उस समय लगा, जब वह पूरे सीजन से बाहर हो गए। केवल 2 गेंदें डालने के बाद ही वह बाहर हुए। उनका टीम से जाना पंजाब के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। लौकी के पास गति है, जो 150 के ऊपर भी जाती है। उनकी गेंदबाजी में बल्लेबाजों को परेशानी भी होती है। लेकिन अब वो नजर नहीं आएंगे।
तेज गेंदबाज के अचानक बाहर होने की हुई पुष्टि
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले जेम्स हॉप्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उनके बाहर होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया, कि "लौकी फर्गुसन पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। इस आईपीएल सीजन के लास्ट होने तक उनकी वापसी कर पाना बेहद मुश्किल है। मेरे हिसाब से उन्हें गंभीर चोट लगी है।"
लौकी फर्गुसन के जाने के बाद कौन लेगा उनकी जगह?
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज लौकी फर्गुसन को 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने टीम के लिए इस सीजन 4 मुकाबले खेले, जिसमें 5 विकेट भी चटकाए। लेकिन, अब उनके लिए सीजन का अंत हो चुका है। टीम के अंदर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अजमतुल्लाह उमरजई का एकमात्र ऑप्शन मौजूद है। अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी के अलावा विजयकुमार विशक भी टीम में हैं। अब ऐसे में केकेआर के खिलाफ मुकाबले में किसी एक को मौका देना पड़ेगा। हालांकि, फर्गुसन वाली तेजी इनके उपलब्ध नहीं है। ऐसे में किसे टीम में मौका मिलेगा यह देखने वाली बात होगी।