R Ashwin Net Worth: भारतीय टीम में कैरम बॉल एक्सपर्ट रविचंद्रन अश्विन 17 सितंबर को अपना 39 वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर आइए हम आपको बताते हैं उनकी नेट वर्थ और सैलरी...

R Ashwin Luxury Lifestyle: भारतीय क्रिकेटर्स अपने खेल के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी खूब चर्चा में रहते हैं। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी ये प्लेयर्स करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। ना सिर्फ बीसीसीआई की ओर से इन्हें पेंशन दी जाती है, बल्कि ये कई बड़े ब्रांड को एंडोर्स करते हैं और आईपीएल खेलकर करोड़ों रुपए की कमाई करते हैं। इस बीच आइए आज जानते हैं पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की नेट वर्थ, कमाई का सोर्स और उनके लग्जरी कार कलेक्शन के बारे में...

रविचंद्रन अश्विन की नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की नेट वर्थ करीब 120 से 130 करोड़ रुपए के आसपास है। उनकी कमाई का मेन सोर्स क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट, बीसीसीआई की पेंशन, ब्रांड एंडोर्समेंट और अदर सोर्स हैं। बता दें कि बीसीसीआई की ओर से उन्हें हर महीने 60,000 रुपए पेंशन दी जाती है। उन्होंने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और इसी साल अगस्त में उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस साल 9.75 करोड़ रुपए दिए गए थे। वो मिंत्रा, ओप्पो, बॉम्बे शेविंग कंपनी, जूमकार जैसे कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स भी करते हैं।

View post on Instagram

और पढ़ें- IPL में रविचंद्रन अश्विन के वो 3 यूनिक मोमेंट जिसके लिए हमेशा रखे जाएंगे याद

आर. अश्विन की प्रॉपर्टीज

रविचंद्रन अश्विन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं, उनका चेन्नई में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 9 करोड़ के आसपास है। इसके अलावा अश्विन के पास अलग-अलग जगह 26 करोड़ रुपए की रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज भी है। उसके अलावा उन्होंने कई बिजनेस में इन्वेस्टमेंट भी करके रखा है।

रविचंद्रन अश्विन का क्रिकेट करियर

अश्विन के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट, 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल में 72 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 221 आईपीएल मैच में उनके नाम 187 विकेट है। बल्लेबाजी में भी उन्होंने कमाल करके दिखाया और टेस्ट मैच में उन्होंने 3503 रन, वनडे में 707, टी20 इंटरनेशनल में 184 और आईपीएल में 833 रन अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अश्विन का संन्यास, कहा- क्लब क्रिकेट में दिखाऊंगा दम

रविचंद्रन अश्विन का कार कलेक्शन

रविचंद्रन अश्विन के पास 6 करोड़ की रोल्स-रॉयस कार है। ये उनकी सबसे फेवरेट कर मानी जाती है। इसके अलावा उनके पास ऑडी q7 भी है, जिसकी कीमत 93 लाख रुपए बताई जाती है। अश्विन की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 2011 में प्रीति नारायण से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं। अपने बीवी बच्चियों के साथ वो चेन्नई में रहते हैं।