सार
कानपुर: चेपॉक में भारत को शानदार जीत दिलाने में आर अश्विन की ऑलराउंड क्षमता का अहम योगदान रहा। पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया लड़खड़ा गई थी, लेकिन अश्विन ने 113 रनों की पारी खेलकर भारत को मुश्किल से उबारा। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में छह विकेट भी झटके। सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने के शेन वॉर्न के रिकॉर्ड के करीब भी अश्विन पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भारतीय स्पिनर आर अश्विन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं, वो रिकॉर्ड कौन से हैं?
चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने से अश्विन सिर्फ एक विकेट दूर हैं। टेस्ट में अब तक सिर्फ पांच गेंदबाज ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने के लिए अश्विन को तीन विकेट की दरकार है। 31 विकेट के साथ ज़हीर खान इस मामले में पहले पायदान पर हैं। अश्विन ने अब तक 29 बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। मौजूदा टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए अश्विन को सिर्फ चार विकेट चाहिए।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के नाम 51 विकेट दर्ज हैं। अश्विन ने 48 विकेट चटकाए हैं। किसी भी एक पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही अश्विन शेन वॉर्न को पीछे छोड़ देंगे। टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन हैं। लियोन के नाम 187 विकेट हैं। अश्विन के खाते में 180 विकेट हैं। नाथन लियोन को पीछे छोड़ने के लिए अश्विन को आठ विकेट की दरकार है। उम्मीद है कि अश्विन कानपुर में इनमें से कुछ रिकॉर्ड तो ज़रूर तोड़ेंगे।