Ravichandran Ashwin BBL: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश लीग में रविचंद्रन अश्विन ने एंट्री ले ली है। आगामी सीजन वो सिडनी थंडर के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। अश्विन ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
Ravichandran Ashwin in BBL: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की अब बिग बैश लीग में एंट्री हो गई है। गुरुवार को आगामी सत्र के लिए क्रिकेटर ने सिडनी थंडर के साथ डील करार कर लिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले अश्विन पहले भारतीय प्लेयर बने हैं। आज तक किसी भी इंडियन क्रिकेटर ने बीबीएल में पार्टिसिपेट नहीं किया था। अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया था। उससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम को भी अलविदा कहा था।
रविचंद्रन अश्विन ने थामा बीबीएल में सिडनी थंडर का हाथ
बिग बैश लीग के आगामी सीजन में रविचंद्रन अश्विन सिडनी थंडर टीम का हिस्सा होने वाले हैं। 39 वर्ष के अश्विन 14 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक होने वाले बीबीएल के दूसरे हाफ में खेलते हुए नजर आएंगे। पहले हाफ के लिए वो टीम के साथ उपलब्ध नहीं रहेंगे। अश्विन को लेकर पहले से ही यह खबर आ रही थी कि वो इस क्रिकेट लीग में एंट्री लेने वाले हैं। अब इसकी ऑफिशियल पुष्टि भी कर दी गई है।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट यू ने आर अश्विन के हवाले से कहा कि,
सिडनी थंडर टीम मेरा इस्तेमाल करने के लिए स्पष्ट रूप से तैयार थे। उनके साथ मेरी बातचित काफी अच्छी रही है और मेरी भूमिका को लेकर पूरी तरह से सहमत भी हैं। मुझे डेविड वॉर्नर का खेल काफी पसंद है और मैं टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं।
इसके अलावा सिडनी थंडर के महाप्रबंधक ट्रेंट कोपलैंड ने अश्विन के साथ इस डील को बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे बड़ा करार बताया है। कोपलैंड ने इसे लेकर कहा कि,
मुझे लगता है कि यह बीबीएल के इतिहास में यकीनन सबसे बड़ा डील है। सबसे पहला ग्रेट इंडियन आइकॉन, वो बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।
और पढ़ें-R Ashwin Birthday: करोड़ों के मालिक अश्विन, रिटायरमेंट के बाद भी जमकर कमा रहे हैं पैसा
अश्विन से पहले भारत के इन क्रिकेटरों ने खेला है बीबीएल
आर अश्विन ने बीबीएल में कदम रखकर सभी को चौंका दिया है। टीम इंडिया के लिए अब तक कई बड़े-बड़े खिलाड़ी आए और गए, लेकिन किसी ने भी इस लीग में खेलने की इच्छा नहीं जताई। इससे पहले भारत में जन्में उन्मुक्त चंद और निखिल चौधरी बिग बैश लीग का पार्ट रह चुके हैं। अश्विन ILT 20 नीलामी में शामिल हुए हैं। 4 जनवरी को लीग की समाप्ति के बाद वो बीबीएल के दूसरे हाफ में सिडनी थंडर के साथ जुड़ जाएंगे।
दूसरे देश में लीग खेलने के लिए मंजूरी नहीं देती है बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट काउंसिल के नियमों के अनुसार, कोई भी टीम इंडिया के सक्रिय खिलाड़ी दूसरे देशों में होने वाले क्रिकेट लीग का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। जब तक वो खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग के साथ जुड़े हुए हों, तब तक उन्हें दूसरे देशों में जाकर लीग खेलने की अनुमति नहीं है। चूंकि, आर अश्विन ने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, इसलिए उन्होंने अपने हिसाब से इस फैसले को चुना है।
और पढ़ें- IPL से रविचंद्रन अश्विन का संन्यास, ये है इतने बड़े फैसले के पीछे की वजह
