सार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रैंचाइज़ी ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है। विस्फोटक बल्लेबाज़ को आरसीबी फ्रैंचाइज़ी ने मुंबई इंडियंस के लिए छोड़ दिया है।
जेद्दा: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रैंचाइज़ी ने अब तक एक भी कर्नाटक के खिलाड़ी को नहीं खरीदकर झटका दिया था। लेकिन अब पिछले आईपीएल टूर्नामेंट में विस्फोटक शतक जड़कर धमाल मचाने वाले इंग्लैंड के बैटिंग ऑलराउंडर विल जैक्स को कम कीमत में छोड़ दिया है। यह आरसीबी के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।
जी हां, विल जैक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रैंचाइज़ी आरटीएम का इस्तेमाल करके खरीदेगी, ऐसा बैंगलोर के फैंस को यकीन था। लेकिन हमेशा की तरह आरसीबी फ्रैंचाइज़ी ने फैंस का दिल तोड़ दिया। 2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले विल जैक्स के लिए आरसीबी ने बिड तो लगाई, लेकिन खरीदने की इच्छा नहीं दिखाई। मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइज़ी ने 5.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई। आरटीएम कार्ड इस्तेमाल करने का मौका था। पर्स में पैसे भी थे, फिर भी आरसीबी फ्रैंचाइज़ी ने विल जैक्स को टीम में नहीं रखा।
आरसीबी फ्रैंचाइज़ी ने विल जैक्स को छोड़कर टिम डेविड को 3 करोड़ रुपये में और वेस्ट इंडीज के रोमारियो शेफर्ड को 1.50 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीदा है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को भी आरसीबी फ्रैंचाइज़ी ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा है।
आरसीबी की गेंदबाजी मजबूत: फ्रैंचाइज़ी ने नीलामी से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को रिटेन किया था। अब इस नीलामी में जोश हेजलवुड, रसिक दार, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा जैसे टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को खरीदा है। इसके अलावा कृणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन जैसे ऑलराउंडर भी टीम में हैं।