SA vs PAK Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने 93 रनों से जीत दर्ज की है। लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों अच्छी रही है। आइए इस जीत के 5 हीरो पर नजर डालते हैं।
South Africa vs Pakistan Test 1st Test Result: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके 2 मैचों की सीरीज में शानदार शुरुआत की है। गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम लाहौर में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 93 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में पाकिस्तान ने 378 रन बनाए थे। जिसके बाद साउथ अफ्रीका पहली इनिंग में 269 पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान 167 पर सिमट गई, लेकिन बढ़त ज्यादा होने के चलते साउथ अफ्रीका को 260 का लक्ष्य रखा। जवाब में अफ्रीका 183 पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की जीत में इन 5 खिलाड़ियों का बड़ा रोल रहा है।
इमाम उल हक
पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 378 रनों का स्कोर बनाया, जिसमें उनके ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक ने लाजवाब बल्लेबाजी की और 93 रनों की पारी खेली। 153 गेंद का सामना करते हुए उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के मारे। इमाम की इस जबरदस्त पारी के चलते पाक टीम को इस टेस्ट में पहली पारी में अच्छी शुरुआत मिल गई, इसके चलते साउथ अफ्रीका के सामने एक बड़ा स्कोर करने में टीम कामयाब हुई।
सलमान अली आगा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सलमान अली आ का बल्ला भी जमकर बोला और उन्होंने भी 93 रनों की पारी खेली। भले ही दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने शतक से सिर्फ 7 रन दूर रह गए, लेकिन इस पारी ने पाकिस्तान को एक अच्छा स्कोर पहले इनिंग में दे दिया। सलमान ने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के लगाए। मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर आग ने 163 रनों की लाजवाब साझेदारी भी की।
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी पहली पारी में अच्छी शुरुआत की। रिजवान ने 75 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें दो चौके और दो छक्के मारे। इसके अलावा उन्होंने जिस तरह से सलमान अली आगा के साथ 163 रनों की साझेदारी की, इस समय पाकिस्तान ने इस टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी।
और पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप में पहली जीत की तलाश में पाकिस्तान महिला टीम, लेकिन इंग्लैंड के सामने चुनौती बड़ी
नौमान अली
साउथ अफ्रीका की पहली पारी को पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 269 रनों पर समेट दिया, जिसमें नौमान अली का सबसे बड़ा रोल रहा। बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को फ्रिज पर हमने का कोई मौका नहीं दिया। इसकी गेंदबाज ने पूरे 35 ओवर डाले और 112 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इस गेंदबाज ने शतकवीर टोनी डी जॉर्जी को भी अपना शिकार बनाया, जो 104 रनों पर खेल रहे थे। अली ने पाकिस्तान को पहली पारी में बढ़त दिलाने में एक बड़ी भूमिका निभाई। उसके बाद दूसरी पारी में भी 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। इस टेस्ट में नौमान ने कुल 10 विकेट झटके।
शाहिद अफरीदी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में पाकिस्तान के प्रीमियम फास्ट गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 8.5 ओवर में सिर्फ 33 रन दिए और चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया। पहली पारी में शतक लगाने वाले जॉर्जी को अफरीदी ने अपने जाल में फंसाया और साउथ अफ्रीका के लिए लक्ष्य काफी मुश्किल कर दिया। पाकिस्तान को पहले टेस्ट में जीत दिलाने में इस गेंदबाज की बड़ी भूमिका रही।
और पढ़ें- ईशान किशन ने शतक लगाकर अजीत अगरकर को दिया करारा जवाब, सिलेक्शन पर उठाए थे सवाल
