Palash Muchhal Celebrates Win: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर उनकी जीत का जश्न मनाया।

Palash Muchhal Instagram Post: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। भारत की इस जीत का जश्न पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम के स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड और मशहूर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर उनको जीत की बधाई दी। आइए आपको दिखाते हैं पलाश का ये वायरल पोस्ट...

स्मृति मंधाना के लिए पलाश ने शेयर किया पोस्ट

पलाश मुच्छल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें स्मृति मंधाना ट्रॉफी के साथ खूबसूरत सी फोटो क्लिक करवाती नजर आ रही है। फोटो को शेयर करते हुए पलाश ने लिखा- सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी खुशी और गर्व खुलकर जताया। फैंस ने भी तस्वीर पर अपना प्यार लुटाया और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, टीम इंडिया को जीत की बधाई भी दे रहे हैं। पलाश अक्सर स्मृति के मैचों के दौरान उनका हौसला बढ़ाते नजर आते हैं। लेकिन इस बार वर्ल्ड कप जीत के साथ ये खुशी उनके लिए और भी खास है, क्योंकि जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं।

View post on Instagram

इस दिन शादी करेंगे पलाश और स्मृति

30 वर्षीय म्यूजिक कंपोजर और फिल्म मेकर पलाश मुच्छल लंबे समय से स्मृति मंधाना को डेट कर रहे हैं। जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बनने वाले है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों इसी महीने 20 तारीख को शादी कर सकते हैं।

और पढ़ें- Historic Victory: इन 11 शेरनियों से 140 करोड़ भारतीयों की झोली में डाला World Cup

वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना की शानदार परफॉर्मेंस

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मंधाना शानदार फार्म में नजर आई। उन्होंने 434 रन अपने बल्ले से बनाए। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर रही। पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड है, जिन्होंने 571 रन बनाए थे। फाइनल मुकाबले में भी स्मृति मंधाना ने अपने बल्ले से कमाल करके दिखाया और 58 गेंद में 45 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके अपने बल्ले से लगाए।

ये भी पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के ये 5 यादगार पल नहीं भूलेंगे फैंस

कौन हैं पलाश मुच्छल

पलाश मुच्छल बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने 2014 में ढिश्कियाऊं फिल्म से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वो अर्ध और काम चालू है जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं। उन्होंने 40 से ज्यादा म्यूजिक वीडियो में काम किया है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ रिटर्न में पार्टी तो बनती है म्यूजिक गाने को भी कम्पोज किया था।