सार
IND vs CAN, T20 WC match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज यानी कि 15 जून को भारत और कनाडा के बीच वर्ल्ड कप का 33 वां मुकाबला खेला जाएगा। आइए आपको बताते हैं मैच अपडेट...
स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच हो रहे हैं। 14 जून को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका और आयरलैंड के बीच हुआ मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया और आज भी फ्लोरिडा में बारिश की कंडीशन बनी हुई है। आज यानी कि 15 जून 2024, शनिवार के दिन भारत बनाम कनाडा के बीच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम, लॉडरहिल में मैच होना है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 से शुरू होगा, जिसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी, लेकिन बारिश के चलते क्या कंडीशन बनी है आइए हम आपको बताते हैं।
रद्द हो सकता है भारत बनाम कनाडा मुकाबला
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और कनाडा की टीम पहली बार आमने-सामने होने वाली है, लेकिन फ्लोरिडा में लगातार बारिश और बाढ़ की कंडीशन बनी हुई है। जिसके चलते शनिवार को भी अगर बारिश होती है, तो भारत और कनाडा के बीच होने वाला यह मैच रद्द कर दिया जाएगा। वैसे भी भारतीय टीम अपने पहले तीन ग्रुप स्टेज के मुकाबले जीत कर सुपर 8 में पहुंच चुकी है। ऐसे में अगर भारत और कनाडा के बीच मैच रद्द भी होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा और भारत को 9 अंकों के साथ सुपर 8 में बरकरार रहेगा। वहीं, अगर भारत और कनाडा के बीच यह मैच होता है तो भारतीय टीम कनाडा को हराकर 10 अंक हासिल करना चाहेगी।
भारतीय प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव
कनाडा के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। वह हार्दिक पांड्या की जगह युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कनाडा के खिलाफ आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह कुलदीप यादव को टीम में मौका मिल सकता है। वहीं, ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन की वापसी हो सकती है और उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। वहीं, विराट कोहली टीम में बने रहेंगे और अपनी फॉर्म वापसी की तलाश करेंगे। अब तक विराट कोहली t20 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं।
भारत बनाम कनाडा पॉसिबल प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
कनाडा: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।
और पढ़ें- धांसू सूट-साड़ी पहनती हैं विराट की भाभी, COPY करें चेतना कोहली का LOOK